एसडीएम चायल चारागाह,नहरें, चकमार्ग पर अवैध कब्जों की जॉच कर जानकारी उपलब्ध कराएं- मण्डलायुक्त।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मण्डलायुक्त ने सेक्रेटरी के कार्य प्रणाली की जॉच कराये जाने के दिए निर्देश

 

मूरतगंज/कौशाम्बी। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के साथ मूरतगंज ब्लाक के भीखमपुर सरवा काजी ग्राम स्थित अस्थायी गौ आश्रय स्थल, प्राथमिक विद्यालय, ऑगनवाडी केन्द्र, वी0एच0एन0डी0 दिवस एवं पंचायत भवन, निर्माणाधीन संदीपनघाट थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया।
मण्डलायुक्त द्वारा सर्वप्रथम अस्थायी गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने गाय की पूजा की व अपने हाथों से गुड भी खिलाया। उन्होंने वहॉ पर भूसा भण्डारण व हरे चारे की व्यवस्था की जानकारी ली लेख्.ापाल से चारागाह की जमीन कितनी है इसकी जानकारी लेते हुए पूछा की चारागाहों पर कोई अवैध कब्जा तो नहीं है इसकी जानकारी देने को भी कहा है।

मण्डलायुक्त ने गौशाला में की गयी व्यवस्थाओं पर संतोष जताया

मण्डलायुक्त द्वारा इसके उपरान्त प्राथमिक विद्यालय सरवा काजी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने क्लाश रूम का निरीक्षण करते समय निपुण तालिका क्लाश रूम में न टंगी होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने ब्लैक बोर्ड गन्दा होने पर भी नाराजगी व्यक्त की मण्डलायुक्त द्वारा कक्षा एक, दो व पॉच के बच्चों की पारी-पारी से क्लाश ली। बच्चों से मैथ, हिन्दी आदि विषय से सम्बन्धित सवाल पूछे। मण्डलायुक्त ने बेशिक शिक्षा अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बच्चों की पढाई की गुणवत्ता में और सुधार लाने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने इसी प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में वी0एच0एन0डी0 दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की जॉच व छोटे बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी ली कि गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोविन चेक हो रहा है कि नर्ही व जिनका चेक हुआ है उनकी रिपोर्ट भी देखी एवं आयी हुई महिलाओं से जिनकी हीमोग्लोविन कम आयी थी उनको क्या दवा दी गयी है इसकी जानकारी ली। आयी हुई गर्भवती महिलाओं से पूछा उनका सूगर टेस्ट किया गया है कि नहीं उन्हें बताया गया कि हमारी जॉच हो गयी है और दवा पूरी मिल गयी है।

मण्डलायुक्त द्वारा बच्चों के टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि एन0सी0पी0कार्ड भरने में कोई लापरवाही न बरती जाय। साथ उन्होंने कहा कि जब भी जहॉ भी यह कार्यक्रम किया जाय गर्भवती महिलाओं के बैठने के लिए कुर्सी सहित अन्य व्यवस्थओं की पर्याप्त व्यवस्था की जाय। उन्होंने इसी प्रांगण में स्थित ऑगनबाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया व पुष्टाहार वितरण के सम्बन्ध में जानकारी ली व संतुष्ट हुए।

इसके उपरान्त मण्डलायुक्त द्वारा सरवा काजी ग्राम स्थित पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने पंचायत भवन सभागार में बैठी हुई लाभार्थी महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने सभी से बारी-बारी उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। एक महिला ने घर के बाहर रास्ते में खडंजा न होने पर आने जाने में परेशानी की शिकायत की जिस पर मण्डलायुक्त ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। महिलाओं में बैंक सखी, समूह सखी आदि की महिलाआें ने बात रखी। मण्डलायुक्त द्वारा आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों से बात की गयी। उन्होंने पूछा की आप सभी को आयुष्मान कार्ड प्रयोग करने में कोई दिक्कत तो नहीं आयी उन्हें लाभार्थियां द्वारा अवगत कराया गया कि कोई दिक्कत नहीं आयी। मुलाकातियों में एक व्यक्ति जिसका नाम भोलानाथ था उन्होंने मण्डलायुक्त को बताया कि मुझे हार्ट की सर्जरी कराना है आयुष्मान कार्ड बना हुआ है सर्जरी की डेट नहीं मिल रही है जिस पर मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जल्द से जल्द इनकी सर्जरी कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने पंचायत भवन के निरीक्षण के उपरान्त बाहर खडे ग्राम वासियो से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए ग्रामवासियों से पूछा अगर किसी का भी वरासत न हुआ हो वे हमें बताये। जिस पर एक व्यक्ति जिनका नाम संतोष ने वरासत में नाम न दर्ज होने की शिकायत की जिस पर जानकारी लेने पर बताया गया कि इनका वरासत में नाम दर्ज हो चुका है। मण्डलायुक्त ने वहॅा मौजूद सभी ग्रामवासियों से पूछा की राशन वितरण हो रहा है कि नहीं घटतौली तो नहीं की जा रही है जिस पर सभी ग्रामवासियों ने कहा कि राशन वितरण का कार्य अच्छे से किया जा रहा है कोई शिकायत नहीं है।

मण्डलायुक्त द्वारा पंचायत भवन सरवा काजी में ही उप जिलाधिकारी चायल को निर्देशित करते हुए कहा कि चारागाह, नहरें, चकमार्ग पर अवैध कब्जों की जॉच कर जानकारी उपलब्ध कराये। चारागाहों में अवैध रूप से खेती न होने दी जाय। साथ ही वहॉ के सेक्रेटरी चेतन कुमार सिंह की कार्य प्रणाली की जॉच करने के निर्देश दिए।उन्होंने निर्माणाधीन संदीपनघाट थाने का भी निरीक्षण किया, कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार एवं सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai