कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारीं व कर्मचारियों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही-डीएम।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

सरकारी सम्पत्ति का दुरुपयोग निजी हित में करने के प्रकरण में तहसील मंझनपुर के संग्रह अनुसेवक एवं लेखपाल को किया गया निलम्बित

 

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के सरकारी कार्यों में अनियमित्ता व लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध प्राप्त शिकायत में कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी मंझनपुर ने तहसील मंझनपुर, कौशाम्बी के संग्रह अनुसेवक कैलाश नारायण तिवारी एवं सुल्तान अहमद, लेखपाल तहसील मंझनपुर के द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करके सेवा आचरण व अनुशासन के विपरीत कृत्य करते हुये सरकारी सम्पत्ति का दुरुपयोग निजी हित में किया गया, जिसके कारण संग्रह अनुसेवक कैलाश नारायण तिवारी एवं सुल्तान अहमद, लेखपाल तहसील मंझनपुर के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से विभागीय कार्यवाही/समुचित आवश्यक कार्यवाही संस्थित करते हुये निलम्बित किया जाता है।

निलम्बन अवधि में कैलाश नारायण तिवारी, संग्रह अनुसेवक को संग्रह अनुभाग, तहसील मंझनपुर एवं सुल्तान अहमद, लेखपाल को रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय मंझनपुर से सम्बद्ध किया जाता है। प्रकरण में नायब तहसीलदार करारी, तहसील मंझनपुर को जाँच अधिकारी नामित किया जाता है जो प्रकरण की विस्तृत जाँच करके नियमानुसार 15 दिवस के अन्दर आरोपपत्र तैयार कर निर्गत कराते हुए समय से जाँच आख्यां उपलब्ध करायेंगी।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai