पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को दहेज न लेने और न देने के संबंध में जागरुक किया
कौशाम्बी। शुक्रवार को रिद्धि-सिद्धि कॉलेज आफ हायर एजुकेशन भरवारी कौशाम्बी में दहेज प्रथा निवारण एवं छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक पठन-पाठन पर संगोष्ठी हुई। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंधक और पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने दहेज प्रथा को समाप्त करने तथा छात्र-छात्राओं को दहेज न लेने और न देने के संबंध में जागरुक किया।
पूर्व विधायक ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि विवाह जैसे पवित्र बंधन को दहेज प्रथा के कलंक से मुक्त रखें और समाज को इस बुराई से बचाने के लिए जन-जागरूकता बढ़ाएं। साथ ही, नशे के विरुद्ध संकल्प लेकर स्वयं एवं अपने परिवारजनों को इससे दूर रखें।” इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर सीमा पवार ,डिप्टी डायरेक्टर मयंक कुमार मिश्रा, प्राचार्य डा० 0 एस०पी० सिंह, महाविद्यालय के शिक्षक के.डी पाण्डेय, विजय कुमार, रिंकी त्रिपाठी, राहुल यादव अमित मौर्या, दीपम शुक्ल, हर्षित शर्मा नेहा यादव, अनंत कुमार के साथ साथ महाविद्यालय के विद्याधीगठ मौके पर उपस्थित रहे।
