धूमधाम से मनाई गई बाबू शिवदयाल चौरसिया जी की जयंती।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट 

प्रयागराज।  अपना दल एस के तत्वावधान में प्रयागराज गंगापार के जिला अध्यक्ष भानुप्रताप पटेल के नेतृत्व तथा संजय चौरसिया की अध्यक्षता में शोषितों वंचितों एवं हासिए पर पड़े सभी लोगों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले चौरसिया समाज में जन्मे बाबू शिवदयाल चौरसिया जी जयंती मनाए जाने का कार्यक्रम फूलपुर विधानसभा के अन्तर्गत बौद्धिक मंच के जिला अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह पटेल बाबा के गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्व० बाबू शिवदयाल चौरसिया जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला महासचिव राजकुमार पटेल ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल ने बताया कि बाबू शिवदयाल चौरसिया जी ने हासिए पर पड़े समाज के हर वर्ग के शोषितों और वंचितों के हक और अधिकार की लड़ाई जीवन पर्यन्त लड़ते रहे। इसी के साथ जातिगत जनगणना की आवाज को भी हमेशा बुलंद करते रहे। उनका कहना था कि 1931 की जातिगत जनगणना के आधार पर मण्डल कमीशन की एवं और काका कालेलकर जी रिपोर्ट में बताया गया कि अन्य पिछड़ा वर्ग की 3743 जातियों की कुल आबादी बावन फीसदी है। तो यह भी देखा जाए कि आबादी के अनुसार इन लोगों के उचित हक और अधिकार दिए बिना देश की सांस्कृतिक, सामाजिक और समानता की संकल्पना करना बेमानी है। बाबू शिवदयाल चौरसिया जी का जन्म 13 मार्च 1903 को लखनऊ में हुआ था। आप राज्यसभा सांसद होने के साथ साथ हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ देश के प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य पद को सुशोभित किया था।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्यामराज पटेल, मण्डल अध्यक्ष मानिकचंद्र पटेल, आदित्य पासी, बृजभान सिंह पटेल, डॉ विनोद कुमार, शिवकुमार पटेल, डी के शर्मा, रामप्रकाश पटेल, विधानसभा अध्यक्ष सुशील पटेल, अर्जुन सिंह पटेल, राजेश पटेल, राम मनोहर पटेल सहित बहुत सारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai