उत्तर मध्य रेलवे हरित ऊर्जा के पथ पर उत्तरोत्तर अग्रसर विद्युत लोको शेड कानपुर के प्रगति, योजना व अनुसंधान कार्यालय, सब-स्टेशन, कर्षण डिपो तथा टाइम ऑफिस एवं स्टोर डिपो को मिला शून्य और शून्य प्लस ऊर्जा प्रमाणीकरण।
प्रयागराज से चलाई जा रही गाड़ियों की रेल मंत्री ने वार रूम से की मॉनिटरिंग, यात्री सुविधाओं और स्वच्छता पर दिया जोर।