स्वदेशी मेले में खरीददारों की भीड़, शाम को लोक गायन से कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

स्वदेशी मेले में खरीददारों की भीड़, शाम को लोक गायन से कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट 

प्रयागराज। स्वदेशी मेले में खरीददारों की भीड़, शाम को लोक गायन से कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया। उ०प्र० इण्टरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर जनपद प्रयागराज में भारत स्काउट एण्ड गाइड इण्टर कालेज, ममफोर्डगंज, प्रयागराज में लगे स्वदेशी मेला प्रदर्शनी में आज दिनांक 11.10.2025 को प्रदर्शनी में स्थानीय विशिष्ट उत्पादों के स्टॉलों पर आगन्तुको की अत्यधिक भीड़ रही। कालीन उत्पाद, केला प्रसंस्करण, ऑवला प्रसंस्करण उत्पाद, मसाला उत्पाद, हैण्डमेड उत्पादों आदि की अच्छी बिक्री हुई, जिससे स्टालधारकों में काफी उत्साह रहा।

स्वदेशी मेले में खरीददारों की भीड़, शाम को लोक गायन से कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
स्वदेशी मेले में खरीददारों की भीड़, शाम को लोक गायन से कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

 

उ‌द्घाटन के बाद से ही दर्शकों में स्वदेशी मेला प्रदर्शनी को लेकर उत्साह बना रहा। प्रदर्शनी में नित्य सायं 07:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के लोक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जा रही है। रागिनी चन्द्रा एवं उनकी टीम द्वारा लोक गीत ‘कजरी गायन ने दर्शकों का मन मोह लिया। कल दिनाक 12.10.2025 को इन्द्रजीत पटेल एवं उनकी टीम द्वारा बिरहा गायन की प्रस्तुति की जायेगी।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai