त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। इलाहाबाद -झाँसी खंड से स्नातक एमएलसी सपा शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मानसिंह यादव ने नई मतदाता सूंची में नाम शामिल कराने हेतु आज एसडीएम सदर को भरा हुआ मतदाता फार्म सौंपा। साथ में उनकी धर्म पत्नी डॉ प्रभा यादव भी मौजूद रहीं।ज्ञात हो कि इस चुनाव में मतदान करने के लिये हर चुनाव के पहले निर्वाचन कार्यालय द्वारा नई मतदाता सूंची बनाई जाती है।
उक्त जानकारी सपा मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर ने देते हुए बताया है कि इलाहाबाद -झाँसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में आने वाली सभी तहसीलों में मतदाता बनने हेतुसमाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता फार्म जमा कर रहे हैं। सपा कार्यकर्ताओं का जोर स्नातक कर चुके अधिक से अधिक लोगों को इस निर्वाचन के लिये मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने का लक्ष्य रखा गया है।
