शोषितों, वंचितों की आवाज बन उभरे कांशीराम -डॉ मानसिंह यादव।

शोषितों, वंचितों की आवाज बन उभरे कांशीराम -डॉ मानसिंह यादव।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। शोषितों, वंचितों की आवाज बन उभरे कांशीराम -डॉ मानसिंह यादव। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जार्जटाउन में आज मा. कांशीराम ज़ी की जयंती पर उनके चित्र पर फूल माला अर्पित कर नमन किया गया।

इस मौके पर सपा एमएलसी डॉ मानसिंह यादवने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर ज़ी ने समाज के शोषितों, वंचितों को राजनीति में भागीदारी का जो सपना देखा उसे पूरा करने के लिये आजीवन संघर्ष किया। उनकी कुशल रणनीति और संघर्ष ने वंचित वर्ग को उत्तर प्रदेश की सत्ता में बैठने का मौका दिया। सपा एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने कहा की सपा मुखिया मा अखिलेश यादव ज़ी ने पीडीए का नारा देकर अपने महापुरुषों के संघर्ष को आगे बढ़ाने में निरंतर जुटे हैं।

सपा जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, यमुनापार अध्यक्ष पप्पूलाल निषाद आदि सहित कई नेताओं ने प्रदेश में आए दिन पीडीए समाज के साथ हो रहे अत्याचार, हिंसा और अपमान की घटनाओं पर अफ़सोस जताते हुए भाजपा सरकार पर संविधान के साथ खिलवाड़ करने और आम आदमी की हक़मारी करने का आरोप लगाया।

इस मौके पर अन्य लोंगो में सर्व श्रीविधायक गण हाकिम लाल बिन्द, संदीप पटेल, पूर्व विधायक मुजतबा सिद्दीकी, मरनाथ मौर्य, संदीप यादव, रविन्द्र यादव, खिन्नी लाल पासी, जीतलाल पासी, दूध नाथ पटेल, दान बहादुर मधुर, शांति प्रकाश पटेल, राम अवध पाल, राजू पासी,पप्पू इजराइल, नेपाल सिंह पटेल, सऊद अहमद, महेन्द्र पासी, आदि भी उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai