मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, प्रयागराज में मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक का आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रयागराज मंडल में अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य संजय सिंह की अध्‍यक्षता में दि. 01.07.2025 को मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक संपन्‍न हुई। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बैठक में उपस्थित सभी शाखा प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी कार्य राजभाषा में निष्‍पादित करना हमारा संवैधानिक, राष्‍ट्रीय एवं नैतिक दायित्‍व है। हमारा मंडल पूर्ण रूप से हिंदी क्षेत्र में स्थित है और हिंदी भाषी क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में राजभाषा के शत-प्रतिशत प्रयोग के लिए यह अपेक्षा की जाती है कि राजभाषा कार्यान्‍वयन की सभी मदों में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जाए।

उन्होंने कहा कि हालांकि हमारे मंडल में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग हो रहा है फिर भी सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्‍यों को पूरी तरह से हासि‍ल करने के लिए हमें और प्रयास करने की आवश्‍यकता है। राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) के अंतर्गत आने वाले सभी कागजात हिंदी-अंग्रेजी द्विभाषी रूप में जारी किए जाने अनिवार्य हैं। मैं चाहूँगा कि आप सभी अपने-अपने कार्यालयों में राजभाषा नीति का समुचित अनुपालन सुनिश्चित कराएं ताकि हमारा मंडल राजभाषा हिंदी के प्रयोग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना सके। उन्‍होंने आगे कहा कि राजभाषा हिंदी का प्रयोग-प्रसार बढ़ाने हेतु हमें सतत् प्रयत्‍नशील रहना होगा।

बैठक के प्रारंभ में प्रयागराज मंडल के अपर मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा.) नवीन प्रकाश ने मंडल पर हिंदी के प्रयोग-प्रसार बढ़ाने के संबंध में किए गए कार्यों से समिति को अवगत कराया। उन्‍होंने बताया कि मंडल पर नियमित रूप से कंप्‍यूटर पर हिंदी कुंजीयन कार्यशालाओं का आयोजन कर कर्मचारियों को कंप्‍यूटर पर हिंदी में कार्य करने का व्‍यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा महत्‍वपूर्ण स्‍टेशनों और कार्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण कर राजभाषा हिंदी का प्रयोग बढ़ाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि प्रयागराज मंडल पर राजभाषा हिंदी के प्रयोग में निरंतर वृद्धि हो रही है और हम तकनीकी कार्यों में भी बड़ी सहजता से हिंदी का प्रयोग सुनिश्‍चित कर रहे हैं।

बैठक में मंडल के समस्त शाखा प्रबंधक उपस्थित थें। सभी शाखा प्रबंधकों ने अपने-अपने शाखाओं में राजभाषा हिंदी की प्रगति के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया तथा हिंदी के प्रगामी प्रयोग हेतु कई सुझाव भी दिए। बैठक का संचालन आदेश कुमार मिश्र, सहा.कार्मिक अधिकारी सह राजभाषा अधिकारी ने किया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai