अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या
सैनी/कौशाम्बी। सैनी पुलिस और एसओजी टीम ने महिला की हत्या की घटना का किया सफल अनावरण। सैनी पुलिस और एसओजी टीम ने गला रेतकर महिला की हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण किया है। दिनांक 08.10.2025 को थाना सैनी के कस्बा सिराथू, मोहल्ला कानूनगो का पुरवा वार्ड नं0 11 में घर के अन्दर अंजली पटेल नामक नव विवाहिता की गला रेतकर हुई हत्या की घटना के सम्बन्ध में वादी मुकदमा श्रवण कुमार पटेल पुत्र मोहनलाल पटेल की तहरीर पर मु0अ0सं0 345/25 धारा 103 (1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत हुआ। घटना स्थल का निरीक्षण अजय कुमार मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, परिक्षेत्र प्रयागराज, द्वारा जनपद कौशाम्बी के अधिकारीगण के साथ करते हुये घटना के सफल अनावरण के निर्देश दिये गये थे।
अभियोग की विवेचना थानाध्यक्ष सैनी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा प्रारम्भ की गयी तथा फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये साक्ष्य एकत्रित किये गये। घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी सिराथू के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सैनी एवं प्रभारी एसओजी की टीम का गठन किया गया।
घटना के अनावरण हेतु सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस एवं अन्य तकनिकी साधनों के प्रयोग से खोजबीन करते हुये संदिग्ध नम्बरों की कॉल डिटेल के विश्लेषण से ज्ञात हुआ कि मृतका एवं संदिग्ध बलवीर पटेल पुत्र विजय बहादुर निवासी गरीब का पुरवा थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी के मध्य घटना के दिन 13 बार तथा पिछले दो माह में 548 बार बातचीत हुई है। घटना के दिन सभी 13 कॉल मृतका द्वारा अभियुक्त को किये गये थे। इसके अतिरिक्त घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज में भी अभियुक्त बलवीर पटेल का घटना के पूर्व मृतका के घर आते हुए एवं घटना के बाद वापस जाने की पुष्टि हुई, फलस्वरूप साक्ष्य के आधार पर बलबीर सिंह पटेल का नाम प्रकाश में लाया गया तथा इसकी तलास प्रारम्भ की गयी। आज दिनांक 10.10.2025 की सुबह अभियुक्त की तलाश हेतु चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि हत्या की घटना का अभियुक्त बलवीर पटेल पुत्र विजय बहादुर निवासी गरीब का पुरवा थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी सायरा ओवर ब्रिज से कोखराज की तरफ जा रहा है। इस सूचना के आधार पर थाना सैनी व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सायरा गांव के पीछे नहर पटरी के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया परंतु वह अपनी मोटरसाइकिल को वापस मोड़ कर भागते समय फिसल कर गिर गया, दौड़कर घर कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस के ऊपर जानलेवा फायर कर दिया, पुलिस टीम द्वारा उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया तो उसके द्वारा पुनः पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त को तत्काल हिरासत में लेकर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
घायल गिरफ्तार अभियुक्त बलवीर पटेल ने पूछताछ में बताया कि मृतका अंजली पटेल के साथ विगत लगभग 2 वर्ष से उसका प्रेम प्रसंग था उसके घर वाले मुझसे शादी नही किये और मई 2025 में उसकी शादी कस्बा सिराथू में दूसरी जगह कर दिये। अंजली की शादी के बाद भी हम दोनो एक दुसरे के साथ लगातार टेलीफोन पर बात करते रहे। मैं उसे भगाकर ले जाने के उद्देश्य से दिनांक 02.10.2025 को उसके घर कस्बा सिराथू आया था लेकिन वह जाने के लिये तैयार नही हुयी जिस पर हम दोनो के बीच विवाद हुआ था। पुनः दिनांक 08.10.2025 को हमलोगों की बात हुयी एवं मैं दिन में लगभग 03.00 बजे उसके घर आया। घर पर उसके अलावा एक छोटा लड़का था जिसे उसने ट्यूशन के लिये भेज दिया। हम दोनो के बीच पुनः विवाद हुआ, वह कह रही थी कि पैसा व गहने की व्यवस्था करों तब में तुम्हारे साथ चलूंगी। उसने मेरी मोबाइल का इनकमिंग भी ब्लाक कर दिया था जिससे मैं उससे बात नही कर पाता था तथा वह जब चाहती थी मुझे टेलीफोन मिलाकर बात करती थी। मेरे यह पुछने पर कि तुम ऐसा क्यो कर रही हो उसने मुझे भला बुरा कहा जिससे गुस्से में आकर मैंने अपने साथ लाये चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
