एवोक इंडिया फाउंडेशन के उच्च अधिकारियो ने सीएफएल सेटर पर किया निरीक्षण।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट

बलिया। एवोक इंडिया फाउंडेशन के उच्च अधिकारियो ने सीएफएल सेटर का किया निरीक्षण। डीसी एव बीएफ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश विकासखंड हनुमानगंज बलिया ब्लॉक क्षेत्र मे स्थानीय सीएफएल सेटर का एवोक इंडिया फाउंडेशन के उच्च अधिकारिओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएफएल कमचारिओ को आवश्यकतानुसार सुझाव व दिशा निर्देश भी दिए।


सीएफएल के सभी डीसी एव बीएफ दारा गाव मे किया जा रहे कैप मे ग्रामीणो को आसान व सहज भाषा मे जनकारी दी जाए ताकि वह बैक व आरबीआई दारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाऐ व जानकारी से आसानी रुबरू एव लाभ ले सके एव गाव मे किया जा रहे सत्र की अच्छी से फोटो व वीडिओ संस्था को अवश्य उपलब्ध कराए और उसे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी समझा करे ताकि आपकी बात गाव गाव तक पहुंच सके।

एवोक इडीया फ़ाउंडेशन के मुख्य कार्यालय से पहुँची टीम हनुमानगज बलिया, सी एफ एल सेंटर में, किया निरीक्षण और ट्रेनर्स का किया क्षमता निर्माण ।वित्तीय साक्षरता केंद्र हनुमानगज में मुख्य कार्यालय से आयी डॉक्टर शिंजिनी शरण और रीजनल हेड प्रवीन कुमार चौबे ने कहा कि वह अपने सत्र को किस तरह से गाँव वालों से परस्पर बात करके अपनी बात को बेहतर ढंग से रख सकते हैं और सत्र को किस तरह से रुचिकर बना सकते हैं।

सेंटर पर मौजूद थे राजीव शुक्ला रीजनल हेड और कामेश्वर पाठक डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर,वर्धन पाठक, सिमरन सिंह डीसी, आदित्य सिंह बीऐफ, सन्ध्या गुप्ता बीऐफ, मनोज सिंह डीसी ,देवेन्द्र, डीसी राजेश सिंह बीऐफ शुभम ओझा बीऐफ आदि लोग रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai