फूलपुर ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव के लिए कितना तैयार ?
टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। लोकसभा चुनाव के बाद फूलपुर विधानसभा के विधायक प्रवीण पटेल सांसद हो गए, सांसद होने के बात तीन बार के विधायक रहे प्रवीण पटेल ने विधानसभा से स्तीफा दे दिया। अब फूलपुर विधानसभा पर उप चुनाव होना है। उपचुनाव की तैयारी कई नेता कर रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा से उपचुनाव की तैयारी कर रहे फूलपुर ब्लॉक के प्रमुख विपेन्द्र सिंह पटेल ने AT समाचार के संवाददाता से बात करते हुए बताया कि वे ब्लॉक की हर योजनाओं का लाभ आम जनता को पहुंचाने का काम करते हैं, इसके अलावां उन्होंने सरकारी कालेज के पुनः शुरुवात करने के लिए मंत्रालय से कंसर्न किया और काम शुरू कराया गया। बीजेपी के विकास कार्यों से जनता काम सरकार में भरोसा बढ़ा है।
एक सवाल के जवाब में ब्लॉक प्रमुख बीजेपी नेता विपेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि विपक्ष ने जनता को बरगलाया जिसकी वजह से लोकसभा चुनाव के दौरान फूलपुर से बीजेपी पिछड़ी थी, लेकिन विधानसभा का चुनाव एकदम से अलग होता है और जनता योगी सरकार की सुरक्षा और केशव प्रसाद मौर्या के विकास कार्यों को देख रही है, जिसकी वजह से उपचुनाव में बीजेपी की जीत होगी।
बीजेपी नेता ने अपनी प्राथमिकताओं में बताया कि आम अजंता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले साथ में स्थायी रोजगार के लिए काम होना चाहिए, फूलपुर के औधोगिक एरिया को पुनर्जागृत करने का काम जरूरी है, साथ में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए फूलपुर क्षेत्र में एक बड़ा अस्पताल होना चाहिए।
बीजेपी नेता के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान जो भी जनता में ग़लतफ़हमी हुई की संविधान बचाना है, आरक्षण खतरे में है। जबकि मोदी सरकार संविधान का सबसे बड़ा संरक्षक है और आरक्षण पर हमारे नेताओं ने बोला है की कोई नहीं समाप्त कर सकता है। यही वजह है आज बीजेपी की तीसरी बार मोदी सरकार बनी और जनता ने साथ दिया तो फूलपुर उप चुनाव जीत कर जनता को रोजगार देने का कार्य होगा।