फूलपुर के जनता को रोजगार मुहैया कराना मेरी प्राथमिकता-शिव बरन पासी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मूलचंद्र भारतीय की रिपोर्ट

प्रयागराज। जनपद के सबसे प्रसिद्ध फूलपुर विधान सभा जहा पर उप चुनाव होना है। वही बहुजन समाज पार्टी से उप चुनाव विधायक प्रत्यासी शिव बरन पासी ने  AT समाचार के संवाददाता मूलचंद्र भारतीय से बात करते हुए बताया कि फूलपुर विधानसभा की जनता हर मुलभुत सुविधाओ से बंचित है। यहाँ के युवक बेरोजगार है। यहा की रोडो का खस्ता हॉल है और मेडिकल, बिजली पानी की बहुत ही समस्या है। 

वही बसपा के विधायक प्रत्याशी शिव बरन पासी ने कहा कि बहन जी हमपर भरोसा किया है। इस सीट को जीतकर बहन जी के झोली में डालना मेरा कर्तव्य है।

शिव बरन का कहना है कि फूलपुर विधानसभा की जनता यदि हमें ताज पहनाती है तो शिक्षा, अस्पताल, रोड और सबसे जरुरी सुबिधा रोजगार मुहैया कराने का पूरा प्रयाश करूंगा। और फूलपुर की जमात की हर मुद्दे को विधानसभा में उठाने का काम करूंगा।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai