प्रेमी को मारते-पीटते 3 दबंगो का वीडियो हुआ वायरल, इलाज के दौरान हुई मौत
बाँदा। यूपी के बांदा से फिर एक वायरल वीडियो ने न सिर्फ पुलिस प्रशासन पर बल्कि सामाजिक व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगा दिया है। बाँदा में प्रेम-प्रसंग के शक में एक युवक के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है, वीडियो में कुछ लोग युवक को अर्धनग्न करके बेरहमी से लाठी-डंडे से पीट रहे हैं, इसके अलावा बांके से भी प्रहार किया जा रहा है। युवक के अस्पताल में दम तोड़ने के बाद युवक की पत्नी ने रुपयों के लेन-देन के विवाद में हत्या की तहरीर पुलिस को दी है, जिसपर पुलिस ने मुक़दमा पंजीकृत कर दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला बाँदा जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहां पर हमीरपुर के सुमेरपुर थाना के मौहर गांव निवासी 40 वर्षीय रामबालक की ससुराल बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र में है। रामबालक के दो बच्चे हैं और पत्नी से विवाद के बाद दोनों बच्चे भी ससुराल में ही रहते हैं। रामबालक बीच बीच में बच्चों से मिलने ससुराल जाता था। 10 दिन पहले वह बच्चों से मिलने ससुराल पहुंचा था, इसके बाद वह किसी पड़ोसी महिला के घर पहुंच गया, इसी बीच महिला के परिजन पहुंच गए और अवैध संबंध के शक में रामबालक को बेरहमी से मार पीटा और बांका मारकर लहूलुहान कर दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे रामबालक के परिजनों ने उसे कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद किसी ने मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में डाल दिया, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी अपने घरों से फरार बताए जा रहे हैं।
मृतक के भाई हनुमान के अनुसार रामबालक की शादी 15 वर्ष पूर्व बांदा जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के सांड़ी गांव निवासी भानुमती के साथ हुई थी, भाभी छह साल पहले दोनों पुत्रों को लेकर मायके चली गई और कन्नौज के किसी युवक से दूसरा विवाह कर लिया था, पुत्र मोह में भाई रामबालक का सांड़ी आना-जाना रहता था, इसी दौरान उनकी बातचीत वहां की एक महिला से होने लगी थी, महिला के कहने पर रामबालक ने लोडर की किस्त चुकाने के लिए 20 हजार रुपये दिए थे। भाई ने कहा कि रामबालक को महिला द्वारा पैसे देने को बुलाया गया था, फिर वहां उसके पति और दो साथियों ने उसे शराब पिलाया, इसके बाद उसे बुरी तरह से मारा-पीटा गया। घटना की सूचना पाकर वह 15 अक्टूबर को ग्राम प्रधान राममिलन के साथ सांड़ी पहुंचा और गंभीर रूप से घायल रामबालक को लेकर रात में गांव लौटा, पहले प्राइवेट चिकित्सक से इलाज कराया, इसके बाद 23 अक्टूबर को उसकी हालत बिगड़ने पर कानपुर के हैलट में भर्ती कराया था जहां 24 अक्टूबर को तड़के मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि 16 अक्टूबर को पैलानी क्षेत्र के एक गांव में हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर इलाके के रहने वाले रामबालक निषाद नाम के युवक से मारपीट की घटना हुई थी, उक्त युवक की उस गांव में पहली ससुराल है और वह वहां किसी महिला से मिलने गया था, महिला के परिजनों ने ही मारपीट की थी जिसमें रामबालक निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी कानपुर में इलाज के दौरान 24 अक्टूबर को मौत हो गई थी। शनिवार को थाने में तहरीर दी गई थी, घटना में सम्मिलित लोगों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की गई जिसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा एक अभियुक्त की तलाश अभी जारी है।
