त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। पूरी दुनिया में प्रयागराज की 2 हे चिज़्ज़ प्रसिद्ध है जो प्रयागराज की धरोवर है 1 तीर्थ स्थान संगम और 2 प्रयागराज का सुर्ख अमरुद। संगम का प्रचार प्रसार व्यापक रूप से करने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार अरबो खरबो में रुपया लगा कर करोड़ो पोस्टर लगा कर प्रचार करते है।
जबकी प्रयागराज के दूसरे धरोवर प्रयागराज का सुर्ख अमरुद है जिसको यूपी का प्रथम GI टैग और आल ओवर भारत में 50 व GI 2006 में प्राप्त हुआ है। देश विदेश कोई तीर्थ tourist आते है तो संगम का जल और प्रयागराज का अमरुद ही प्रसाद के रूप में ले कर जाते है। अमरूद की खेती करने वाले बड़े दुखी है कि जनपद के दूसरी धरोवर जो पुरे दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। वही जनपद का प्रशिद्ध इलाहाबादी अमरूद का कोई प्रचार प्रसार न केन्द सरकार न जिला के सम्बंधित विभाग से कही कोई अधिकारी ने कोई पोस्टर बैनर इस mahakumbh में प्रचार प्रसार के लिए नहीं लगाया गया है।