दोहरे हत्याकांड के अपराधियों को रेल सुरक्षा बल /वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉसी द्वारा किया गया गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। रायगढ़ पुलिस द्वारा आरपीएफ झॉसी को सूचना दी गयी कि रायगढ़ में 02 लोगों की हत्या करके 03 आरोपी गोण्डवाना एक्स. से दिल्ली की ओर भाग कर जा रहे है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/आरपीएफ/झॉसी द्वारा अति शीघ्र कार्यवाही अमल में लाते हुए आरपीएफ पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉसी एवं क्राइम विंग/आरपीएफ/झॉसी की संयुक्त टीम गठित की गयी एवं उक्त प्रकरण में गाड़ी सं. 12409 गोण्डवाना एक्स. से भाग कर जा रहे तीनों आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

घटना क्रम में आरपीएफ की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही अमल में लाते हुए योजनाब˜ रूप से अपराधियों की फोटो इत्यादि के माध्यम से गुप्त निगरानी करते हुए उक्त गाड़ी के दिनांक 18.01.2025 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉसी स्टेशन आने पर गाड़ी को चेक किया गया तो गाड़ी के सामान्य कोच में छिपकर बैठे हुए 02 पुरूष एवं 01 महिला को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया, जिनकी पहचान रायगढ़ पुलिस से संपर्क करने एवं अपराधियेां की पहचान पुख्ता होने व गिरफ्तार किये गये तीनों संदिग्ध के द्वारा दिनांक 13.01.2025 को रात्रि में समय 1.00-2.00 बजे के मध्य सीताराम जायसवाल, उम्र 68 वर्ष एवं अन्नपूर्णा जायसवाल, उम्र 70 वर्ष के पुरानी हटरी, रायगढ स्थित निवास स्थान पर चोरी करने के लिए घुसे थे कि इसी दौरान वह लोग जागकर हल्ला करने लगे तो उनको शान्त कराने हेतु आरोपियों द्वारा उन पर पत्थर व रॉड इत्यादि से हमला करके दोनों को अधमरा छोड़कर गाड़ी सं. 12409 गोण्डवाना एक्स0 से भागकर जाना स्वीकार करने के उपरांत तीनों व्यक्तियों को गाड़ी से उतारकर उन्हें रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉसी स्टेशन पर लाया गया तदोपरान्त आवश्यक वैधानिक कार्यवाही उपरान्त दिनांक 19.01.2025 को रायगढ़ पुलिस के आरपीएफ पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉसी पर उपस्थित होने के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

आरपीएफ वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉसी द्वारा पकड़ें गए आरोपियों का नाम, पता विवरण निम्नाकिंत है-

  1. किशन शर्मा पुत्र स्व. राजेश शर्मा, उम्र 25 वर्ष, स्थाई पता- वार्ड नं. 18 बाडा पारा, थाना खैरा, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ) एवं अस्थाई पता-श्रवण मौहल्ला में लास्ट मकान, चॉदमारी, थाना कोतवाली, जिला रायगढ (छत्तीसगढ)
  2. अतुल कुमार डनसेना पुत्र कार्तिकेश्वर, उम्र 26 वर्ष, स्थाई पता- ग्राम पुसल्दा, थाना पुसौल, जिला रायगढ (छत्तीसगढ) एवं अस्थाई पता-कुम्हार पारा, इन्द्रनगर, थाना कोतवाली, जिला रायगढ (छत्तीसगढ)
  3. दिव्या सार्थी पुत्री स्व. बाबूलाल सार्थी, उम्र 20 वर्ष, निवासी कुतरा थाना के पास किराये के मकान में, हीरापुर, थाना पुसौर, जिला रायगढ (छत्तीसगढ)

गिरफ्तार करने वाली आरपीएफ टीम का विवरण

  1. निरी. आर.के. कौशिक
  2. निरी. शिप्रा
  3. उ.नि. सतीश लाठर
  4. स.उ.नि. नवीन कुमार
  5. प्र.आ. उमेश कुमार
  6. आ. साहिल लोहचब
  7. आ. अरुण सिंह राठौर
  8. आ. हेमन्त कुमार
  9. आ. विक्रम सिंह यादव
  10. आ. रतन कुमार

उक्त घटना क्रम में आरपीएफ/वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉसी की टीम के द्वारा किये गये सराहनीय कार्य हेतु टीम के सदस्यों के उत्साहवर्घन हेतु अमिय नन्दन सिन्हा, आईजी/आरपीएफ उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज के द्वारा टीम के सभी बल सदस्यों को रिवार्ड दिये जाने की भी घोषणा की गयी है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai