मोदी व योगी के अथक प्रयास से सनातन को पूरे विश्व में मिली नई पहचान – संत जगतारमुनि।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पूज्यपाद धर्मगुरु त्रिशूल भगवान की अड़तीसवी दर्शन शोभा यात्रा के अवसर पर श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन निर्वाण में आयोजित भजन संगीत कार्यक्रम में बोलते हुए अखाड़ा के सचिव श्री महंत जगतारमुनि ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि यह शासन सत्ता में परिवर्तन का ही परिणाम है कि प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के अथक प्रयास का फल है की संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म संस्कृति और मान्यताओं को पहचान मिली। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वह निर्मल गंगा को प्रदूषित कहने वाले स्वयं सनातन धर्म और पवित्र गंगा माता के विरोधी है। पूज्य महाराज जी ने कहा कि जय शिवसेना भारत संगठन के लोग भक्ति व शक्ति के साथ एकजुट होकर धर्मगुरु त्रिशूल भगवान के आशीर्वाद से सनातन हिंदू धर्म को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

जय शिवसेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओंकारनाथ त्रिपाठी ने सेना के उदघोष की व्याख्या करते हुए कहा कि राष्ट्रीय धर्म का सम्मान तभी सुरक्षित है हिंदुस्तान। आज सनातन धर्म भारत देश व हिंदू जनता अनाथ वह उपेक्षिक नहीं रह गई। आवश्यकता है कि हम सब एकजुट होकर एक साथ सनातन धर्म की मजबूती बनाए रखें। आज श्री ओंकारनाथ त्रिपाठी ने श्री राजेश केसरवानी को जय शिवसेना का राष्ट्रीय महामंत्री और संतोष अग्रहरि को प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया। प्रारंभ में जय शिवसेना मुख्यालय 30/28 मीरापुर से रथ पर सवार होकर पंच प्यारे और पूज्यपाद वेद रक्षित धर्म गुरु त्रिशूल भगवान की प्रतिमा एसएस खन्ना डिग्री कॉलेज से होते हुए डॉक्टर पांडे चौराहा तिलक रोड होते हुए मुट्ठीगंज थाना से होते हुए श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन निर्वाण आश्रम पहुंची जहां धर्मगुरु त्रिशूल भगवान की प्रतिमा स्थापित करके पूजा आरती किया।

कार्यक्रम में सर्वश्री मोहन जी टंडन, अनूप वर्मा, राजीव बंटी, अजय चौरसिया, अवनीश शुक्ला, संजय नागिया, शिवकुमार त्रिपाठी, रमेश केसरवानी, अभिलाष क्रांति, सुनील दुबे, अखिल निगम, सत्यप्रिय सोनकर, एवं कुमारी वरुणा सोनकर ने पूज्यपाद त्रिशूल भगवान की आरती किया। केंद्रीय यात्रा संयोजक विशाल साहनी, सहसंयोजक लक्ष्य सावंत, ओमप्रकाश अग्रहरी, दिलीप सिंह, सुशील यादव बच्चा, प्रदेश अध्यक्ष संतोष अग्रहरि एवं राष्ट्रीय महामंत्री राजेश केसरवानी ने उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai