एक्युप्रेशर सेवाधारियों का ‘एक्यू स्वास्थ्य महाकुंभ’ सम्पन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एक्युप्रेशर द्वारा 78520 को स्वास्थ्य लाभ

 

प्रयागराज। एक्युप्रेशर संस्थान के तत्वावधान में ‘ एक्यू स्वास्थ्य महाकुंभ’ के रूप में चलाया जा रहा निःशुल्क उपचार एवं जागरूकता अभियान आज सम्पन्न हो गया। संस्थान के अध्यक्ष जे पी अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कर्मठ सेवाधारियों ने शिविरों के माध्यम से महाकुंभ में लगभग 78520 स्वास्थ्य लाभ लोगों को लाभ पहुंचाया है।

11जनवरी से एक्यूप्रेशर का निःशुल्क उपचार एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आरम्भ किया गया था

मुख्य शिविर सेक्टर 19 में लगा था शेष सभी सरकारी चिकित्सालयों, परमार्थ निकेतन, इस्कान, हाईकोर्ट, श्रीजी सहित सभी प्रमुख संतो के शिविर सहित 30 जगहों पर उपचार केंद्र लगाए गए।इस दौरान आवागमन के लिए निर्धारित मार्गों पर चलते फिरते दो उपचार दल (मोबाइल उपचार शिविर) के माध्यम से भी श्रद्धालुओं का उपचार किया गया। एक्युप्रेशर संस्थान द्वारा आयोजित स्वास्थ्य महाकुंभ अभियान के दौरान लगातार 48 दिनों तक श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया। इसे राष्ट्रीय समन्वयक एस के गोयल के सौजन्य से संचालित किया गया।

मेला उपचार प्रभारी के रूप में आलोक कमलिया ने कहा कि सेवा का यह अवसर हर वर्ष माघमेले के दौरान हमें मिलता रहा है और आगे भी मिलेगा। निदेशक ए के द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपचार एम के मिढा, महासचिव एम एम कूल की देखरेख में 135 उपचारकों की टीम ने इस दौरान उपचार और जन जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया। राम कुमार शर्मा, सुनील मिश्रा, अभय त्रिपाठी, राजेश वर्मा ने सभी उपचारकों के आवागमन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था संभाली तो वहीं प्रमोद सिंह,बृजेश यादव,अजय पाण्डेय, गीता गर्ग, ममता विश्वकर्मा, जयासिंह, अजयकुशवाहा, पंकज त्रिपाठी, अमित केसरवानी , बीना, रश्मि अग्रवाल, दीपा मिश्रा, रोली मिश्रा, रजत शर्मा, कमलेश, सोनल, सहित सभी उपचारकों ने बढ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। निदेशक ए के द्विवेदी ने सम्पूर्ण महाकुंभ के दौरान मेला प्रशासन के द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai