रामनगरी में व्यापारियों पर पुलिस की बर्बरता, ठेलेवाले की सिपाही ने की बेरहमी से पिटाई।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अयोध्या। रामनगरी में व्यापारियों के उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राम जन्मभूमि के निकास द्वार गेट नंबर 11 के सामने एक ठेलेवाले की सिपाही द्वारा निर्मम पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है।
पीड़ित युवक हनुमानगढ़ी के पास दुकान चलाता था, लेकिन पिछले 45 दिनों से भारी भीड़ के कारण दुकान बंद थी। घर का खर्च न चल पाने की स्थिति में युवक ने पहली बार ठेला लगाया था, लेकिन थाना राम जन्मभूमि के कजियाना क्षेत्र में मौजूद सिपाही सौरभ चहल ने ₹500 की मांग की। जब युवक ने पैसा देने से इनकार किया, तो सिपाही ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी।

पुलिस की पिटाई से युवक के हाथ में गंभीर चोटें आईं। घायल युवक ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई। घटना के वक्त मौके पर एक दरोगा भी मौजूद था, जिसने सिपाही को वहां से भगा दिया और मामले को दबाने की कोशिश करने लगा।

इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और श्रद्धालुओं में आक्रोश है। लोग पुलिस प्रशासन पर लगातार व्यापारियों के उत्पीड़न के आरोप लगा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन आरोपी सिपाही के खिलाफ कोई कार्रवाई करता है या मामले को फिर लीपापोती कर दबा दिया जाएगा।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai