UP Liquor Tender मदिरा की दुकानों के आवंटन हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि एक दिन बढ़ी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी)

लखनऊ। प्रदेश में देशी मदिरा, कम्पोजिट शाप, माडल शाप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी से आवंटन हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि कल दिनांक 28 फरवरी को सायं 05ः00 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है। पहले 27 फरवरी तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी। यह जानकारी आबकारी आयुक्त, आदर्श सिंह ने आज यहां दी।

उन्होंने बताया कि आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत समस्त 27,308 देशी मदिरा, कम्पोजिट शाप, माडल शाप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी से पंजीकरण हेतु आज 27 फरवरी की सायं तक कुल 365268 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं और इससे 1987.19 करोड़ रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी मिली हैं। उन्होंने बताया कि ई-लाटरी आगामी 06 मार्च, 2025 को खोली जाएगी। पारदर्शी रूप से अनुज्ञापियों का चयन आनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai