सरफराज खान की रिपोर्ट
प्रयागराज। धीरे धीरे कर माहे रमज़ान के सात रोज़े मुकम्मल हो गए। वहीं अधिकतर मस्जिदों में सात दिनों की तरावीह की विशेष नमाज़ में पूरा क़ुरआन भी हो गया तो तरावीह पढ़ाने वाले मौलानाओं का मस्जिद कमेटी व मुहल्ले के लोगों ने फूल माला पहना कर जहां उनका सम्मान किया। वहीं पेश इमामों को तोहफे से भी नवाज़ा गया। दूसरी ओर ईद की खरीदारी को लेकर बड़ों से ज़्यादा बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है। कपड़ों की खरीदारी ज़ोर शोर से हो रही है।
सैय्यद मोहम्मद अस्करी के मुताबिक़ अगर अभी से टेलर को कपड़े सिलने को नहीं दिये गए तो फिर टेलर कपड़ा सिलने को नहीं लेंगे ऐसे में कुर्ता पैजामा, पैन्ट शर्ट तो महिलाएं सूट अभी से खरीदकर टेलर को दे रही हैं ताकि ईद तक कपड़े सिल कर मिल जाएं। वहीं रेडीमेड कपड़ों के लिए देर रात तक शापिंग मॉल में भीड़ देखी जा सकती है। घरों की साज सज्जा का सामान भी बड़ी संख्या में महिलाएं खरीद रही हैं।
ईद को लेकर रौशन बाग़ के कपड़ा व्यवसाई सामिन खान का कहना है कि इस वक्त कॉटन सूट, शिफान सूट, टिश्यू सूट महिलाओं को खास लुभा रहे हैं। सबसे ज्यादा पाकिस्तानी सूट मार्केट में छाए हुए हैं। अल- मदद कलेक्शन को संचालित करने वाली समीना रिज़वी के यहां बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सूट की डीमांड है। उन्होंने रमज़ान को देखते हुए दो माह पूर्व ही एक से बढ़ कर एक कलेक्शन की रेंज मंगवा ली थी।
