वचिस्पति अभी कुछ दिन पहले भी विवादित बयान दे चुके है, जोकि अपने सरकार के खिलाफ था
त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। भाजपा गठबंधन टीम कि अपना दल (S) पार्टी के विधायक वाचस्पति समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा धूमनगंज थाने में दर्ज किया गया है।
दरअसल पीड़ित शाह फैसल ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बारा विधानसभा के विधायक वाचस्पति पर एफआईआर जमीन पर कब्जा करने जान से मारने के आरोप मे दर्ज किया गया है। विधायक के साथ ही माफिया अतीक अहमद गैंग से भी जुड़े लोगो का भी नाम शामिल है।
अपना दल (S) कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के करीबी विधायक वाचस्पति पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। धूमनगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। आरोप है कि विधायक वाचस्पति बाहुबली अतीक अहमद के करीबियों के साथ मिलकर अवैध तरह से जमीनों पर कब्जा करना तथा लोगों को जान से मारने की धमकी देने सहित कई खड्यंत्र में शामिल है।
