जिलाधिकारी ने उत्तर मध्य सांस्कृतिक क्षेत्र प्रांगण में आज से प्रारंभ हो रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट 

प्रयागराज। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ ने शनिवार को उत्तर मध्य सांस्कृतिक क्षेत्र (एनसीजेडसीसी) प्रांगण में आज से प्रारंभ हो रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का भ्रमण करते हुए वहां पर लगाए गए प्रत्येक स्टाल पर बारी-बारी से गए एवं उनके स्टालों पर मिलने वाले उत्पादों को देखा और उनकी गुणवत्ता, बनाने की विधि, विपणन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्पेट, फर्निचर के स्टाल पर झुला, कार्पेट और अन्य फर्निचर को देखते हुए उनके बारे में जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने खाद्य पदार्थ वाले स्टालों पर पहुंच कर विविध प्रकार के ड्रॉईफ्रूट्स एवं अन्य उत्पादों को देखा व उन्हें चखा भी और खरीदा भी। जिलाधिकारी ने अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में कुछ अन्य आकर्षक उत्पादों को देखकर उनकी खरीदारी की l इस दौरान मेले में आए हुए बहुत लोंगो ने जिलाधिकारी के साथ सेल्फी भी ली।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के आयोजन से सभी प्रयागराजवासियों को विभिन्न क्षेत्रों के अच्छी गुणवत्ता व विविध प्रकार के उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं जिसकी यहां पर लोग आकर खरीददारी कर सकते हैं।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai