टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। बहादुरपुर ब्लॉक के कांदी ग्राम पंचायत भवन में कार्यक्रम की शुरुआत में बताया की विश्व पर्यावरण दिवस प्रत्येक वर्ष 5 जून को मनाया जाता है। यह दुनिया भर के लोगों के लिए जलवायु परिवर्तन, प्रदूषणों को रोकने, वनों की कटाई और जैव विविधता हानि जैसे महत्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दों से निपटने के लिए सभी को एक साथ मिलकर परिचर्चा तथा समाधान निकालने का दिन है।
प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस एक विशिष्ट विषय(थीम) पर फोकस होता है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करना और व्यक्तियों, समुदायों व सरकारों को सार्थक कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करना है। इस वर्ष का विश्व पर्यावरण दिवस अभियान भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने पर केंद्रित है, जिसका नारा है ” हमारी भूमि, हमारा भविष्य पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है क्योंकि कारखानों फैक्टरी, वाहनों आदि के धुंओं से होने वाले प्रदुषण व कार्बन डाइऑक्साइड को पेड़ सोखकर बदले में हमें आक्सीजन देते हैं साथ ही मैदानी क्षेत्रों की अपेक्षा पेड़ पौधे वाले क्षेत्रों का तापमान 3-5° तक कम होता है और ज्यादातर हमें नीम पीपल के पौधे लगाने चाहिए क्योंकि ये पेड़ तैयार हो जाने पर बाकि की तुलना में आक्सीजन अधिक देते हैं साथ ही फलदार वृक्ष पक्षियों को भोजन भी देते हैं इसीलिए जितनी ज्यादा हरियाली विकसित होगी, उतना ही अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार होगा।
परिचर्चा के बाद जामुन, नींबू, नीम, पीपल जैसे पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण को लेकर संकल्प लिया गया की प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करेंगे और लोगों को जागरूक करने के लिए कैंपेन चलाएंगे।
इस पूरे कार्यक्रम में कांदी पंचायत की पंचायत सहायिका सोनम कनौजिया, आंगनबाड़ी पुष्पा, फूलकली, आशा कार्यकत्री सुशीला, यशोदा व पंचायत की सृष्टि, अन्नू, कामिनी, प्रिया व अन्य किशोरियों भी शामिल थीं।