टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से अध्यक्षा शिखा गोयल द्वारा रेलगांव कालोनी, सूबेदारगंज के पार्क संख्या-04 (दादा-दादी, नाना-नानी पार्क) में बड़े पैमाने पर पौधारोपण (Tree Plantation drive) किया गया।
इस मौके पर संगठन की कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षा द्वारा संबंधित स्टाफ को निर्देशित किया गया कि किये गये वृक्षारोपण का देखभाल अवश्य करें।
इस अवसर पर सचिव ऋचा वर्मा, सुप्रिया सिन्हा, माधुरी सिंह, राखी जैन, चारू गुप्ता, रेणु, अलका गर्ग, रजनी चन्द्रायन, संगीता द्विवेदी, नीलिमा सिंह, सुनीता भारती, अलका अग्रवाल, नीलम कुमार, मंजू लता हाण्डू, वसुधा, शैल पाण्डेय, ज्योति सिंह, श्रुति सचान भी उपस्थित रहीं।