टीएन शर्मा की रिपोर्ट
गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी की नई मेडिकल पद्धति पर एक्सपर्ट देंगे लेक्चर
प्रयागराज। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन एमाकान-25 कल 29 सितंबर को प्रयागराज में होने जा रहा है। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के प्रसिद्ध डॉक्टर और विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। जो गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी के महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान देंगे। नई तकनीक के जरिए इलाज पर भी मंथन होगा। इसका उद्घाटन सुबह 9 बजे होगा।
इस कॉन्फ्रेंस के संबंध में शुक्रवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने म्योहाल चौराहा स्थित एएमए कन्वेंशन सेंटर में पत्रकारों से बातचीत की। अध्यक्ष डॉ. कमल सिंह ने बताया कि इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्व प्रसिद्ध प्रोफेसर एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी के संस्थापक और निदेशक, डॉ. नागेश्वर रेड्डी सम्मिलित होंगे। वह ‘डॉ. बीएल अग्रवाल ऑरेशन’ के अंतर्गत मेटाबोलिक एंडोस्कोपी पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।
एसोसिएशन के सचिव डॉ. आशुतोष गुप्ता ने बताया कि एम्स नई दिल्ली के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के प्रमुख, प्रोफेसर डॉ. प्रमोद गर्ग ‘डॉ. अनूप त्रिपाठी ऑरेशन’ के तहत तीव्र और दीर्घकालिक पैनक्रियाटाइटिस के विषय पर अपना व्याख्यान देंगे। बीएचयू के प्रोफेसर डॉ. वीके दीक्षित पीपीआई का सही और गलत उपयोग’ पर जानकारी साझा करेंगे।
सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु के डॉ. हर्षद देवरभवी ‘दवाओं से होने वाली लीवर बीमारियां’ पर संबोधित करेंगे। पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के प्रोफेसर डॉ. टीडी यादव ‘कोलेसिस्टेक्टोमी के बाद बाइलरी चोटों का सर्जिकल प्रबंधन’ पर एम्स नई दिल्ली से आए डॉ. सागनिक विस्वास ‘एसाइटिस का निदान और प्रबंधन’ विषय पर व मेदांता, गुरुग्राम से आए डॉ. राजेश पुरी ‘कोलेसिस्टेक्टोमी के बाद बाइलरी चोटों का एंडोस्कोपिक प्रबंधन’ पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इसके आयोजन सचिव डॉ. रोहित गुप्ता हैं।