Search
Close this search box.

उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी रहा जारी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ, प्रयागराज क्षेत्र द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार त्रिवेदी के भ्रष्टाचार, कुप्रशासन, अनियमित कार्य एवं कर्मचारियों के शोषण उत्पीड़न के विरुद्ध किया जा रहा धरना प्रदर्शन अनशन का आज चौथे दिन भी जारी रहा।

प्रधान प्रबंधक (श्रम कल्याण) द्वारा दूरभाष पर बात करने के बावजूद क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा द्विपक्षीय वार्ता कर किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया। 26 सूत्रीय मांग पत्र पर उच्च निगम प्रबंधन को गुमराह करने के लिए एक भ्रामक कार्यवृत्त तैयार कर धरना स्थल पर बिना सहमति अथवा संघ प्रतिनिधि मंडल के हस्ताक्षर के ही भेज दिया गया।


भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री रविकांत ने उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ द्वारा चलाए जा रहे धरने हेतु क्षेत्रीय प्रबंधक को समर्थन का पत्र प्रेषित किया। उन्होंने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज को अपना नकारात्मक रुख छोड़कर संघ प्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक वार्ता कर समस्या का समाधान करना चाहिए। क्षेत्र प्रभारी राजकुमार शुक्ला ने डग्गामारी हुए संचालन के विरुद्ध उनके द्वारा लिखे पत्रों का हवाला दिया और कहा कि संघ परिवार निगम हित में सदैव संघर्ष करता रहा है क्षेत्रीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज करने के बजाय इन डग्गामार वाहनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करना चाहिए जिससे प्रयागराज क्षेत्र में निगम की आय में वृद्धि हो सके और सरकार के राजस्व में भी वृद्धि हो सके।

प्रदेश महामंत्री सत्य नारायण यादव ने उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बताया कि प्रधान प्रबंधक (श्रम कल्याण) से दूरभाष पर वार्ता हुई है और उन्हें पत्र भी भेजा गया है जो उप श्रमायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को पृष्ठांकित इस अनुरोध के साथ है कि वह स्वयं हस्तक्षेप कर अपने समक्ष द्विपक्षीय वार्ता कराकर समस्या का समाधान कराने व निगम प्रबंधन और श्रमिक संगठन के बीच उत्पन्न गतिरोध को समाप्त करने में अपना सहयोग प्रदान करें। उत्तर प्रदेश परिवहन संविदा कर्मचारी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने भी क्षेत्रीय प्रबंधक को अपनी हठवादिता छोड़कर निगम प्रबंधन व श्रमिक संगठन के बीच सकारात्मक सहयोग की बात कही। यू0पी0 रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह ने अपना विचार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ द्वारा चलाए जा रहे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का पूर्ण रूप से समर्थन किया और उन्होंने कहा कि पूरे परिक्षेत्र से सभी शाखाओं से अगले दिन कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे।

वही आज धरने के दौरान भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष महेश नारायण त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष दलसिंगार यादव, रघुनंदन सिंह, रशीद अहमद, राम सजीवन चौधरी, आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए संघ के कार्यक्रम को अपना समर्थन दिया तथा आश्वासन दिया कि कल दिनांक 28.09.2024 को क्षेत्र व शाखा से कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। श्री एम0के0 त्रिवेदी के भ्रष्टाचार, अनियमित कार्य, कर्मचारियों का शोषण व उत्पीड़न के विरुद्ध लड़ाई में हम सभी साथ-साथ कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष दलसिंगार यादव, विधि विशेषज्ञ के द्वारा कहा गया कि ऐसे भ्रष्ट प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक को निलंबित कराकर जांच किया जाना अति आवश्यक है क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री जी की जीरो टॉलरेंस नीति समाज की स्थापना के सपने को साकार करने के लिए अति आवश्यक है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष चंद्रबली उपाध्याय, क्षेत्रीय मंत्री उमाशंकर मौर्य, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शाखा अध्यक्ष मिर्जापुर रवि प्रताप सिंह, राकेश कुमार द्विवेदी प्रांतीय प्रतिनिधि, अवधेश कुमार मिश्रा, अनिल कुमार पांडे, विपिन कुमार तिवारी, कुलदीप वर्मा, ज्ञान सिंह आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles