सभा स्थल पर तैयारियों में जुटे सपाई
प्रयागराज। फूलपुर विधानसभा के उपचुनाव में इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी हाजी मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में आगामी 14 नवम्बर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद अखिलेश यादव जनसभा को सम्बोधित करेंगे। सहसों, फूलपुर मार्ग पर रुदापुर गाँव के बंदरिया बाग में सभा स्थल की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गई हैं।
सपा के मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार पार्टी कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव आगामी 14 नवम्बर को सुबह 11बजे प्राइवेट वायुयान द्वारा लखनऊ के अमौसी एयर पोर्ट से रवाना होंगे। 11:50 बजे प्रयागराज एयर पोर्ट पहुंचेंगे जहाँ से 12:10बजे प्राइवेट हेलीकाप्टर द्वारा सभा स्थल के लिये रवाना होकर 12:30बजे रुदापुर बाग में पहुंचेंगे। सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने के उपरांत दोपहर 2 बजे हेलीकाप्टर से एयर पोर्ट प्रयागराज आएंगे। इसके बाद प्राइवेट वायुयान से लखनऊ के लिये रवाना हो जायेंगे।
![](https://atsamachar.in/wp-content/uploads/2024/11/img-20241111-wa0035440932076773213999-1024x768.jpg)
सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज,सह प्रभारी गण डॉ मानसिंह यादव, हाकिम लाल बिन्द, संदीप पटेल, अमरनाथ सिंह मौर्य, विधायक विजमा यादव, गीता शास्त्री, पूर्व मंत्री अंसार अहमद, राम बृक्ष यादव, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, पप्पूलाल निषाद, हाजी परवेज अहमद, मंसूर आलम, वकार अहमद, आर एन यादव, शकील अहमद, मो शारिक, रविन्द्र यादव, सचिन श्रीवास्तव, भोला यादव, आदि सहित सपा के जिम्मेदार पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की देख रेख में सभास्थल की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गई हैं।
![AT Samachar](https://atsamachar.in/wp-content/uploads/2024/04/atsamachar_uwp_avatar_thumb.png)