त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
Prayagraj: रेलवे सुरक्षा बल/ प्रयागराज यात्रियों की सुखद और सुरक्षित यात्रा के लिए निरंतर अभियान चलाती रहती है। रेलवे सुरक्षा बल आपरेशन सतर्क के माध्यम से शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाती है। प्रयागराज मण्डल के रेलवे सुरक्षा बल ने वित्तीय वर्ष 2024 -25 में शराब तस्करी के 24 मामले पंजीकृत कर 30 शराब तस्करों से 7,72,010/- रुपये की शराब जप्त की।
इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, विजय प्रकाश पंडित; सहायक सुरक्षा आयुक्त संदीप कमार एवं पोस्ट कमांडर, शिव कुमार सिह के कुशल नेतृत्व में रेलवे के माध्यम से अवैध रूप से शराब की तस्करी व अन्य अपराधो को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के फलस्वरूप आज दिनाकं 18 नवम्बर, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज एवं राजकीय रेलवे पुलिस प्रयागराज स्टाफ द्वारा प्रयागराज जंक्शन के एफओबी-2 पर चढते समय प्लेटफार्म 4/5 के पास से अनीता देवी पत्नी वकील निषाद उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम- नया गसहा पियरा थाना- मडाची जिला- पटना (बिहार); पिकी देवी पत्नी सचित साहनी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम- मडाची इंगलिश थाना-मडाची, जिला- पटना (बिहार); कारी देवी पत्नी जागो महतो उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम – सेमरिया घाट थाना-चकिया जिला-बेगुसराय (बिहार); मजूरिया देवा पत्नी संजीव निषाद उम्र-60 वर्ष निवासी-सेमरिया घाट थाना-चकिया जिला-बेगुसराय (बिहार) को भारी मात्रा में अवैध अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
चारों महिला तस्करों से 180 एमएल वाले 191 ऑफिसर च्वाइस पाउच एवं 180 एम एल वाले 307 8pm टेट्रा पैक बरामद किए गए । बरामद की गयी शराब की अनुमानित कीमत – 60,000 /- रुपये है। उक्त शराब तस्कर ट्रेनो के माध्यम से शराब की तस्करी कर बिहार प्रान्त ले जाकर ऊचे दामों में बेचने के अवैध कारोबार में संलग्न थे। उक्त शराब तस्करों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है एवं विधिक कार्यवाई की जा रही है।