Maha Kumbh: बर्फीले देशों का एहसास कराएगी Dome City, बेहतरीन होटल और महाराजाओं के कमरे भी इसके आगे फेल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डोम सिटी का कॉन्सेप्ट आमतौर पर बर्फीले देशों में होता है। इसे इग्लू यानी गोलाकार आकार में फाइबर की सीट से तैयार किया जाता है। जबरदस्त ठंड से बचाने में यह काफी कारगर साबित होता है

 

प्रयागराज।  संगम नगरी PRAYAGRAJ में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक तंबुओं के कैंप के साथ ही डोम सिटी में भी रह सकेंगे। Dome City महाकुंभ ही नहीं बल्कि भारत में पहली बार बसाई जा रही है। बुलेट प्रूफ, फायर प्रूफ  और पारदर्शी डोम में एक दिन रुकने का किराया लाख रुपए से ज्यादा है। यह अलग बात है कि यहां एक रात बिताने पर फाइव स्टार होटल और महाराजाओं की आलीशान कोठियों के कमरे फीके नजर आएंगे। रिमोट से डोम की छत के पर्दे हटाकर रात के अंधेरे में आसमान में चमकते तारों को भी देखा जा सकेगा। दावा किया जा रहा है कि इसकी बुकिंग को लेकर जबरदस्त रिस्पांस सामने आ रहा है।

डोम सिटी का कॉन्सेप्ट आमतौर पर बर्फीले देशों में होता है। इसे इग्लू यानी गोलाकार आकार में फाइबर की सीट से तैयार किया जाता है। जबरदस्त ठंड से बचाने में यह काफी कारगर साबित होता है। भारत में चुनिंदा हिल स्टेशन पर इक्का-दुक्का डोम बनाए गए हैं। प्रयागराज महाकुंभ में एक साथ चौवालीस डोम और उनके साथ तकरीबन पौने दो सौ वुडन कॉटेज की अलग सिटी बसाई जा रही है।

 

कैसी है डोम सिटी

महाकुंभ क्षेत्र में Dome City अरेल क्षेत्र में बसाई जा रही है। सिटी में 22 बड़े स्ट्रक्चर तैयार किए गए हैं। हर स्ट्रक्चर को दो हिस्से में बांटा गया है. दोनों हिस्सों में जमीन से तकरीबन 15 फीट ऊंचाई पर डोम तैयार किए गए हैं। डोम यानी फाइबर शीट से तैयार किया गया एक ऐसा कमरा, जिसे बेडरूम और ड्राइंग रूम दोनों के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। महाकुंभ में तैयार डोम को चारों तरफ रंगीन पर्दे से ढका गया है। यह पर्दे रिमोट के जरिए खुल जाते हैं।

 

डोम की अंदरूनी छत पर भी लगे पर्दे को रिमोट से हटाकर रात के वक्त आसमान में चमकते तारों का दीदार किया जा सकता है। डोम में टायलेट और बाथरूम अटैच्ड है। हर डोम के बाहर प्लेटफार्म पर ओपन एयर स्पेस रखा गया है। यहां कुर्सी और मेज लगे रहेंगे। लोग इस ओपन स्पेस से मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे और साथ ही महाकुंभ की गतिविधियों को भी देख सकेंगे। डोम के अंदर ऐसा डेकोरेशन किया गया है कि अंदर दाखिल होते ही एक अलग दुनिया का एहसास होने लगता है।

क्या-क्या है तैयारी

डोम के अंदर आधुनिकता और आध्यात्मिकता का संगम देखने को मिलता है। इसमें अंदर बेहद खूबसूरत सजावट की गई है। हर डोम के नीचे चार-चार वुडेन कॉटेज भी बनाए गए हैं। Dome City में बड़ी यज्ञशाला तैयार की जा रही है। इसके अलावा श्रद्धालुओं के व्यक्तिगत तौर पर यज्ञ व पूजा करने के लिए छोटी यज्ञशालाएं भी हैं। इसके अलावा योग करने की जगह छोड़ी जाएगी और साथ ही एक मंदिर भी बनाया जाएगा। डोम सिटी में रोजाना शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और साथ ही आरती भी होगी।

 

Dome City में डोम में ठहरने का एक दिन का किराया एक लाख ग्यारह हजार रुपए है। हालांकि यह किराया स्नान पर्व और उससे एक दिन आगे पीछे का है। बाकी दिनों में एक रात रुकने के लिए इक्यासी हजार रुपए चुकता करने होंगे। इसके अलावा वुडन कॉटेज में आम दिनों में ठहरने के लिए रोजाना इकतालीस हजार रुपए खर्च करने होंगे, जबकि पीक डेज में इसके लिए इकसठ हजार रुपए देने होंगे. इसमें शहर से कहीं भी लाने और छोड़ने के साथ ही नाश्ते और खाने का खर्च भी शामिल है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai