शेष आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से कर रही है तलाश
ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट
बलिया। समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल की प्रतिमा खंडित मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिसम्बर 26 को थाना चितबड़ागांव पर वादी द्वारा लिखित सूचना दर्ज कराई गई थी की अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के स्वर्गीय शारदानंद अंचल की मूर्ति का सर तोड़कर टूटे हुए सर को गायब कर दिया गया है।
इस संबंध में थाना चितबड़ागांव ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मूर्ति तोड़ने वाले अराजक तत्वों की तलाश में लगी हुई थी। 30 दिसम्बर दिन सोमवार को थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र की देखभाल पेंडिंग विवेचना तलाश वांछित व रोकथाम जुर्म क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। तभी दो अभियुक्तों को नदी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर शेष कि तलाश सरगर्मी से कर रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों की निशानदेही पर खंडित मूर्ति के अवशेष बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को चलान कर न्यायालय भेज गया।