ब्यूरो चीफ एसके सिंह की रिपोर्ट
बलिया। पटरी दुकानदारी पर बिना जगह आवंटित किये जिला प्रशासन की बुलडोजर की कार्यवाई से नाराज दुकानदारों का चौथे दिन भी धरना जारी है। वही आज अधिकारियी के सद्बुद्धि के लिए बुद्धि सुद्धि यज्ञ कर हवन पूजन किया और कहा मोदी जी की बनारस से बड़ा बलिया संसदीय क्षेत्र नही है जिस तरह बनारस में ओवरब्रिज के नीचे दुकानदारों को दुकाने आवंटित की गई है उसी तरह यहाँ भी दुकानों को आवंटित की जाय।
पीड़ित ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार विरोधी अधिकारी गरीबों को मारना चाहते हैं। अगर मैं मर गया तो मेरी लास को डीएम आवास के सामने दफन कर दिया जाए। जिससे डीएम साहब की आत्मा को शांति मिल जाएगी।
यूपी के बलिया में इन दिनों लगातार हो रही रेवड़ी पटरी की दुकानों पर ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्यवाही से पूरे जनपद के दुकानदारों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। और इस मामले में सभी नेता, सांसद, विधायक, मंत्री खामोश है। एक तरफ इस देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेवड़ी पटरी वालो को स्वनिधि योजना के अंतर्गत 80-80 हजार रुपये की लोन देकर आत्मनिर्भर बना रहे हैं। तो दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने उन्हीं लाभार्थियों को बिना कही शिफ्ट किये उनकी दुकानों को बुलडोजर से तोड़ताड़ कर समान जप्त कर रही है।
इस दौरान कुछ दुकानदारों बुलडोजर की बंद करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन के विरोध में पटरी दुकानदारों ने अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए हैं। धरना के चौथे दिन दुकानदारों ने जिला प्रशासन के बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ कर पुनः स्थापित करने की मांग किया है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले 60 सालों से हम लोग दुकान चला रहे है। एक पहली बार हुआ है कि बुलडोजर से दुकान तोड़ दिया गया।