डीएम ने महाकुम्भ के तहत हाईवे किनारे स्थित गांवों के ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक
शिवम् मिश्रा की रिपोर्ट
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा सोमवार को उदयन सभागार में चल रहे महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत हाईवे किनारे स्थित ग्रामों के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकरी ने संबंधित ग्राम प्रधानों को निर्देशित करते हुये कहा कि यदि प्रयागराज महाकुंभ में आने जाने वाले कोई भी श्रद्धालु आपके गांव या गांव के आसपास रुकते हैं तो उनकी हर संभव मदद एवं सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि उनके रुकने के लिए ग्राम में बने पंचायत भवन एवं विद्यालय में व्यवस्था की जाए। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि रुकने वाले श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, विद्युत, पानी, अलाव एवं गाड़ी पार्किंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें उपलब्ध कराई जाय, जिससे श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। इसके साथ ही उन्होंने वहां पर श्रद्धालुओं के खाने पीने के लिए अस्थायी दुकानें खुलवाने के भी निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी ग्राम गंगा नदी के किनारे स्थित हैं वहा पर गहरे घाटों में श्रद्धालुओं को स्नान करने से रोका जाए एवं जो घाट सही है उन्ही में श्रद्धालुओं को स्नान करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने प्रधानों से कहा कि श्रृद्धालुओं के आवागमन वाले रूटों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न फैलाया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित ग्राम प्रधानगण उपस्थित रहे।