लाक्षाग्रह पांडव घाट पर लगभग 10000 श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान : सत्संग भवन बना विश्रामालय।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

हंडिया प्रयागराज। पांडव कालीन पांडव घाट लाक्षागृह हंडिया प्रयागराज में पौष पूर्णिमा एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लगभग 10000 श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद भगवान राम जानकी मंदिर में पूजा आरती करके आशीर्वाद प्राप्त किया।

धर्म क्षेत्र लाक्षागृह पर्यटन स्थल विकास समिति प्रयागराज द्वारा संरक्षित उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित कुंती राज भवन सत्संग भवन में आगंतुक स्नानार्थियों के लिए बैठने एवं ठंड से बचने के लिए आग तापने की व्यवस्था की गई थी। धर्मक्षेत्र लाक्षाग्रह पर्यटन स्थल विकास समिति के संस्थापक व केंद्रीय महामंत्री ओंकार नाथ त्रिपाठी ने बताया कि सन 2011 ईo से स्थानीय लोगों के श्रम व सहयोग से प्रदेश व राष्ट्रीय सरकार ने अब तक लगभग 4 करोड़ किला कोटी, राज भवन स्थल के विकास के लिए खर्च किया, जिसमें श्रीमज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी का विशेष आशीर्वाद रहा है।

उल्लेखनीय है कि पांडवों के अग्रज व पूर्वज भी स्नान पर्वों पर लाक्षागृह आकर गंगा स्नान पूजा करके प्रजा को द्रव्य व अनाज आदि भेंट करते थे। स्नान पर्व पर आगंतुक श्रद्धालुओं की सुविधा व सहायता के लिए समिति के पदाधिकारी गण अनिल कुमार त्रिवेदी प्रबंधक, मस्तान सिंह अध्यक्ष, राजेश राय महामंत्री, केके श्रीवास्तव सचिव, दीपू गौड़ उपाध्यक्ष, प्रेम शंकर तिवारी प्रचार सचिव, संतोष मिश्रा संगठन मंत्री आदि का सहयोग रहा। स्थानीय प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने भी मेला व्यवस्था में पूर्ण सहयोग किया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles