हापुड़। तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में हत्या की एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां आठ साल के एक मासूम बच्चे की शैतानी पड़ौस के ही लोगों को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद उसका शव दो दिनों तक छत पर टंकी के पास छिपाए भी रखा। किसी तरह से घटना की जानकारी गढ़मुक्तेश्वर थाने की पुलिस को हुई, तो सूचना मिलते ही इंस्पैक्टर मय पुलिस मौके पर पहुंचे और उन्होंने पड़ौसी परिवार के यहां से मासूम बच्चे का शव बरामद किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पड़ौसी पति-पत्नी व एक युवक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के मौहल्ला सेगेवाला निवासी राजाराम का आठ वर्षीय बेटा कृष्णा गुरूवार को घर के बाहर से खेलते समय अचानक गायब हो गया था। परिवारीजनों ने कृष्णा की काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। बाद में इसकी सूचना थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मासूम बच्चे की दो दिनों तक तलाश में जुटी रहीं। लेकिन बच्चे का कहीं कोई सुराग हाथ नहीं लगा। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक बच्चे का शव मौहल्ला सेगेवाला में एक व्यक्ति की छत पर टंकी के पास पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे का शव बरामद किया।
गढ़ इंस्पैक्टर नीरज कुमार ने बताया कि बरामद हुए शव की पहचान पड़ौस में रहने वाले राजाराम के आठ वर्षीय बेटे कृष्णा के रूप में हुआ। परिवारीजनों को जब कृष्णा का शव मिलने के बारे में जानकारी हुई, तो उनमें कोहराम मच गया। वह भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने आनन-फानन में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पैक्टर गढ़मुक्तेश्वर नीरज कुमार ने बताया कि कृष्णा की हत्या को अंजाम उसके पड़ौसी परिवार द्वारा दिया गया है। बताया जा रहा है कि कृष्णा अन्य बच्चों में सबसे बड़ा था, और ज्यादा शैतानी करता था। उसकी शैतानी पड़ौस में रहने वाले दीपक और उसकी पत्नी रीना व देवर सोनू को इतनी नागवार गुजरी की, उन्होंने उसकी हत्या की प्लानिंग कर ली।
दरअसल गुरूवार की शाम को बच्चों के खेलने के दौरान तीनों ने कृष्णा को बहाने से अपने घर बुला लिया और उसके बाद मासूम बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने बच्चे के शव को छत पर जाकर छिपा दिया। फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपी दीपक उसकी पत्नी रीना और देवर सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवारीजनों को सौंप दिया है।
