सीधी, मध्यप्रदेश। सीधी जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी पर आरोप है कि वे संजय टाइगर रिजर्व में निजी जिप्सी लेकर बाघों के पास पहुंच जाते हैं। उन पर आरोप है कि वे अपना वाहन वहां तक ले जाते हैं, जहां तक उन्हें गाड़ी ले जाने की परमिशन नहीं होती है। सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने निजी जिप्सी को टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में ले जाकर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और NTCA के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है।
आरोप है कि कलेक्टर सोमवंशी नियमित रूप से हर सप्ताह दोस्तों के साथ रिजर्व का दौरा करते हैं और पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हैं। इसके अलावा वह वन अधिकारियों पर भी दबाव बना रहे हैं। जिस जिप्सी से कलेक्टर सोमवंशी आते जाते हैं उसका नंबर MP-54-ZA-3935 बताया जा रहा है। अब राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) संजय टाइगर रिजर्व में कथित नियमों के उल्लंघन की जांच कर रहा है। उधर अपर प्रधान वन संरक्षक (वन्य जीव) ने इस मामले में जांच रिपोर्ट मांगी है। कलेक्टर सोमवंशी ने आरोपों को आधारहीन बताया है। वह दावा करते हैं कि उनके पास कोई निजी जीप नहीं है।
