बलिया में लगता है भूतों का मेला, प्रेत आत्माओं से मिलती है निजात।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट

बलिया। जनपद मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर मनियर के नवका बाबा ब्रह्म स्थान पर लगता है भूत आत्माओं का मेला। यह सुनकर आपको अटपटा तो जरूर लगता होगा लेकिन यह सच्चाई है की नवका बाबा ब्रह्म स्थान पर चैत्र नवरात्र के दिन पर सौकड़ो की संख्या में अन्य प्रांत पंजाब, हरियाणा बिहार, मध्य प्रदेश, उड़ीसा से प्रेत आत्माओं से ग्रसित लोग आते हैं, और चंद सेकेड में ठीक होकर चले जाते हैं।

मनियर के नौवका बाबा स्थान के पुजारी राम उपाध्याय ने बताया कि यहां प्रेत आत्माओं के साथ-साथ डॉक्टरों की ईलाज जहां खत्म हो जाती है वहीं से नौवका बाबा का इलाज शुरू होता है और लोग ठीक होकर अपने घर जाते हैं। वैसे तो यहां प्रतिदिन भीड़ लगी रहती है श्रद्धालुओं की, लेकिन खास तौर से चैत्र नवरात्र में ज्यादा भीड़ लगी रहती है। यहां प्रेत आत्माओं से मुक्ति पाने के लिए किसी टोटका टोना ओझा की आवश्यकता नहीं है। यहां बाबा के दर्शन मात्र से प्रेत आत्माओं से ग्रसित लोग आते हैं और ठीक होकर चले जाते हैं।

नौका बाबा ब्रह्मस्थान पर आए दूर दराज के श्रद्धालु एक महिला ने कहा कि हमारे मुख से आवाज नहीं आ रही थी जिसे मैं डॉक्टरी इलाज करवाई लेकिन ठीक नहीं हो पाई। वही नौका बाबा ब्रह्मस्थान पर आकर दर्शन मात्र से ही हमारे कंठ खुल गए और मैं बोल रही हू बिल्कुल स्वस्थ हूं फागुन मास से आए है अभी तक महिला एक महिने से यही कैंप की है, और रहती है खाना बनाती है और बाबा का दर्शन करती है। वही और एक श्रद्धालु ने बताया कि हमारे गांव से बहुत सारे लोग आकर नौका बाबा ब्रह्मस्थान के बारे में चर्चा किए हैं कि यहां सभी कष्ट के इलाज है तो हम भी आकर देखा तो यहां आश्चर्य चकित रह गए। महिलाओं के बाल उजडे और जमीन पर लोटपोट देखकर तो डर तो लगा लेकिन बाबा के स्थान पर आने से सुकून और शांति की अनुभूति हुई, हम भी बाबा से स्वास्थ्य लाभ की कामना किए हैं।

वही एक स्थानीय युवक सनी पांडे से मुलाकात हुई तो उन्होंने बताया कि बचपन से ही हम स्थान को देखें और जाने हैं यहां की मान्यता यह है की प्रेत आत्मा से ग्रसित लोग आकर तुरंत खेलने लगते हैं और ठीक हो जाते हैं।

नवका बाबा ब्रह्मस्थान पर हजारों की संख्या में बने ईट पत्थर के शिवालय स्थानीय लोगों का मानना है कि जिस व्यक्ति के प्रेत आत्मा से मुक्ति हो जाती है वह एक छोटा सा शिवाला बनाता है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai