जुगराज सिंह की रिपोर्ट
बाइक सवारों के तेज गति से बाइक चलाना हादसे का कारण बना
कौशाम्बी,यूपी। महेवाघाट थाना क्षेत्र के बैरागीपुर पश्चिम शरीरा मार्ग में हरभजन बाबा की कुटी के पास रविवार को ओवरटेक करने के चक्कर में दो बाइक सवार आपस में टकरा गए हैं बाइक की जोरदार टक्कर से दोनों बाइक में सवार 6 लोग सड़क पर गिर पड़े हैं और तड़पने लगे हैं। हादसे में 4 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं दुर्घटना देखकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव एवं राहत कार्य में लग गए मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स के साथ थाना पुलिस घटनास्थल पहुँची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है।
जानकारी के मुताबिक महेवा घाट थाना क्षेत्र के अलवारा गांव से दो बाइक में 6 लोग सवार होकर शाहपुर साइड से अलवारा झील के पास अपने खेत के लिए जा थे कुछ दूर जाने के बाद दोनों बाइक सवार ओवरटेक के चक्कर में आपस में ही जोरदार टकरा गए हैं टक्कर लगते ही दोनों बाइक में सवार छह लोग सड़क पर गिर पड़े और तड़पने लगे हैं घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ लोग बाइक से गिरकर सड़क किनारे झाड़ी में जा पहुंचे हैं।