यूपी हेड सुरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
एक का शव फंदे पर लटका मिला, दूसरी का शव जमीन पर।
बरेली। थाना फतेहगंज क्षेत्र के सफरी गाँव मे दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों मे फांसी लगाकर मौत। घर पर मौजूद नही थे परिजन, उसी बीच दोनो बहनों की मौत, परिजनों ने पड़ोसियों के खिलाफ दी लिखित तहरीर।
मृतका की पहचान कल्पना 19 वर्ष और तुलसी 17 वर्ष बताई जा रही है
परिजनों का कहना है पड़ोसी युवती अपने घर बुलाकर फोन पे बात कराती थी कई बार परिजनों ने मौक़े पर पकड़ा था, और फोन छीन लिया था।
मौक़े पर पहुंची थाना पुलिस एसपी, सीओ, और हाईवे फोरेंसिक टीम ने जांच शुरु की, शव को कब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। घटना बरेली के फतेहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सफरी की बताई जा रही है