मूलचंद की रिपोर्ट
प्रयागराज। कुंभ मेला की शुरुआत से पहले सज रही संगम नगरी में प्रयागराज एयरपोर्ट से संगम तक सोलह किलोमीटर लंबा वीवीआईपी कॉरिडोर लगभग बनकर तैयार है। इस वीवीआईपी कॉरिडोर की कुल लागत 550 करोड़ रुपए है। इस वीवीआईपी कॉरिडोर में पड़ने वाले चौराहों पर जहां नटराज, नंदी, ऋषि मुनियों की कलाकृतिया लगाई गई हैं।
वहीं प्रयागराज एयरपोर्ट से आधा किलोमीटर आगे 84 विशेष स्तंभ लगाए गए हैं। ये चौरासी स्तंभ सृष्टि के सार का प्रतीक है। सनातन परम्परा में 84 लाख योनियां होती हैं। 84 स्तंभ 84 लाख योनियां का प्रतीक है। लाल पत्थर से तैयार किए जा रहे इन खंभों पर भगवान शिव के सहस्त्र नाम भी अंकित किए गए हैं। इस वीवीआईपी कॉरिडोर बनने से एयरपोर्ट से संगम तक का 16 किलोमीटर का फासला महज 25 मिनट में तय हो पायेगा।
गौरतलब है कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट पर 200 के आसपास चार्टड फ्लाइट्स और हजारों आम फ्लाइट्स पहुंचेंगी जिनसे हजारों लोग कुंभ मेले में पहुंचेंगे और जब वो इस वीवीआईपी कॉरिडोर से गुजरेंगे तो सनातन संस्कृति के प्रतीकों और कलाकृतियों को देख कर मंत्रमुग्ध हो जायेंगे।