प्रयागराज मंडल की महिला खिलाड़ी ने नेशनल फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्क्स प्रतियोगिता के स्टीपलचेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टी.एन. शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। प्रयागराज मण्डल की महिला खिलाड़ी छवि यादव ने भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 में 3000 मीटर के स्टीपलचेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। छवि यादव ने 3000 मीटर के इस स्टीपलचेज प्रतियोगिता में 10 मिनट 7 सेकेंड का समय लेते हुये प्रथम स्थान पाकर स्वर्ण पदक जीता। छवि यादव प्रयागराज मण्डल के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उप मुख्य टिकट निरीक्षक पद पर कार्यरत हैं।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी; सहित अन्य अधिकारियों ने छवि यादव को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

छवि यादव ने इससे पूर्व जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड रेलवे क्रॉस कंट्री 2022 में स्वर्ण पदक नेशनल क्रॉस कंट्री 2023 में स्वर्ण पदक, नेपाल में आयोजित एशियन क्रॉस कंट्री 2023 की 10 किलोमीटर में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai