टी.एन. शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा संचालित योजना, जन शिक्षण संस्थान, प्रयागराज में प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकी महिलाओं को आज मुख्य आयकर आयुक्त इलाहाबाद डा० शिखा दरबारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रारम्भ में संस्थान के संचालक अमिताभ गर्ग द्वारा मुख्य अतिथि डा० शिखा दरबारी मुख्य आयकर आयुक्त इलाहाबाद को बुके देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ।
संस्थान के चेयरमैन अमिताभ गर्ग ने जन शिक्षण संस्थान के तहत संपादित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि संस्थान विगत 25 वर्षों से लगातार कार्यरत है तथा आज तक हजारों हजार युवाओं खास कर महिला शक्ति को प्रशिक्षित करके स्वावलंबी बनाते हुए उन्हें समाज में अलग पहचान दिलाने का काम किया है। आज कुछ बैच के कार्यक्रमों का प्रशिक्षण पूर्ण करके पास आउट हो रही महिलाओं को मुख्य आयकर आयुक्त इलाहाबाद के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
मुख्य आयकर आयुक्त ने कहा कि कौशल विकास और प्रशिक्षण की महिला सशक्तिकरण और उन्हें आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए अहम भूमिका है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे निकल रही है, आज महिलाएं शिक्षण संस्थानों में शिक्षिका के रूप में काम कर रही है तो सेना मां भारती की रक्षक के रूप में भी कार्य कर रही है। आज आवश्यकता है कि प्रत्येक महिला शिक्षित हो, कुछ तकनीकी गुणों /कार्यक्रमों में पारंगत हो जिससे कि वे अपने घर परिवार में रहते हुए भी अपना एवं अपने परिवार की विधिवत देखभाल कर सके। यह जानकर खुशी हुई कि यह संस्थान महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने में लगातार प्रयास रत है इसके लिए जन शिक्षण संस्थान की पूरी टीम को बहुत बधाई। डॉ शिखा दरबारी ने आशा व्यक्त की कि जो भी महिला यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करके जा रही है वे अपने इस कार्य को उच्च कोटि तक ले जाएँगी और अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करेंगी कि वे भी कुछ हुनर सीखें जिससे कि अपने घर परिवार में रहते हुए कुछ आय अर्जित कर सके और आर्थिक रूप से स्वाब्लम्बी बन सकें। उन्होंने सभी के सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी।