उत्तर मध्य रेलवे का 133वें प्रबंधन विकास कार्यक्रम आयोजित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज।  विनय कुमार गर्ग, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, प्रयागराज के मार्गदर्शन, रजत पुरवार, उप महाप्रबंधक (सा.), उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के निर्देशन, संतोष बाजपेयी, कार्य अध्ययन अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के नेतृत्व एवं मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षकों चन्द्र प्रकाश राय, पुष्पेंद्र सिंह एवं मनदीप सिंह के कुशल प्रबंधन द्वारा 133वां प्रबंधन विकास कार्यक्रम, डीजल सिमुलेटर प्रशिक्षण केंद्र, तुगलकाबाद, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली दिनांक 16.12.2024 से 20.12.2024 के बीच आयोजित किया गया। डीजल सिमुलेटर प्रशिक्षण केंद्र, तुगलकाबाद, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्यालय, प्रयागराज मंडल, झाँसी मंडल, कारखाना झाँसी एवं कारखाना सिथौली से आए सुपरवाईजारों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन तथा उद्घाटन संतोष बाजपेयी, कार्य अध्ययन अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज की उपस्थिती में एच के शर्मा, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली द्वारा किया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में एच के शर्मा, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, संतोष बाजपेयी, कार्य अध्ययन अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, जितेंद्र कुमार, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/यातायात, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, हरी कृष्ण, सेवानिवृत्त प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला, उल्लास कुमार, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/आईटी, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, विपुल कुमार गोयल, उप महाप्रबंधक/विधि, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, मन्नू प्रकाश दूबे, अपर महाप्रबंधक डीएफ़सीसीआईएल, प्रयागराज, कौश्तुभ मणि, मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, डा. मंजुलता हाण्डू, अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक/डेंटल, केंद्रीय अस्पताल, प्रयागराज, डा. एस के हाण्डू, चिकित्सा निदेशक, केंद्रीय अस्पताल, प्रयागराज, एवं अमित सिंह, वरिष्ठ इंजीनियर/सूचना प्रौद्योगिकी/मुख्यालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज द्वारा रेलवे कार्यप्रणाली पर सकारात्मक रवैया, आर्बिट्रेशन, ई-ऑफिस, अनुशासन एवं अपील नियम, रेल कर्मचारी आचरण नियम, आरटीआई, एचआरएमएस के सभी मॉड्यूल, निर्णय लेना, तनाव प्रबंधन, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस एवं डेटा एनालिटिक्स, कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न, एवं स्वास्थ्य प्रबंधन विषयों पर व्याखान दिए गए।

उक्त कार्यक्रम में “स्वास्थ्य प्रबंधन” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के साथ पुरस्कार राशि तथा चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना राशि का पुरस्कार प्रदान किया गया।

उक्त कार्यक्रम का समापन दिनांक 20.12.2024 को डा. एस के हाण्डू, चिकित्सा निदेशक, केंद्रीय अस्पताल, प्रयागराज द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles