त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। गोरखपुर में TBCCL “tennis ball Circle Cricket League” का आयोजन किया जा रहा है जो भारत में पहली बार आयोजित किया जा रहा है और सरकार से मान्यता प्राप्त है।
दरअसल एक पत्रकारवार्ता कर प्रयागराज क्रिकेट परिवार के सदशियो ने बताया कि यह आईपीएल की तर्ज पर किया जा रहा है जिसमें पहली बार प्रयागराज की टीम एक फ्रेंचाइजी के रूप में पार्टिसिपेट कर रही है (प्रयागराज क्रिकेट परिवार) जो जीआईसी के पास आउट स्टूडेंटस ने मिलकर शुरु किया था। आज सतत प्रयास के बाद 40 साल से ऊपर के भी खिलाडी इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए जा रहे हैं। टूर्नामेंट 22 से 27 दिसंबर गोरखपुर रेलवे ग्राउड में होगा। प्रयागराज क्रिकेट परिवार को Sarasan health aur hygiene-Neerja Oil ke साथ गजेश चंद्र श्रीवास्तव स्पोर्ट्स प्वाइंट, मनोज जायसवाल महारानी जायका, सेक्सोलॉजिस्ट डॉ बी के कश्यप कश्यप क्लिनिक और अम्बरीष सिंह एसोसिएट एडिटर समाचार प्लस का सहयोग प्राप्त है।
प्रयागराज क्रिकेट परिवार में अनुराग सिंह, डॉक्टर प्रमेश श्रीवास्तव मुकुल सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, ललित सिंह, भूपेश सिह मैनेजमेंट का हिस्सा है।