टीएन शर्मा की रिपोर्ट
PRAYAGRAJ: अखंड सौभाग्य, पति की लंबी आयु, सुख-समृद्धि के लिए महिलाएं गुरुवार को वट सावित्री व्रत रखी है। निर्जला रहकर वटवृक्ष का पूजन कर ही है उसमें 21अथवा 51 बार कच्चा सूत लपेटकर कथा का पाठ करती है। इसके बाद जलग्रहण करेंगी।
सनातन धर्मावलंबी महिलाओं के लिए वट सावित्री व्रत अत्यंत खास होता है। मान्यता है कि उक्त ब्रत रखकर पूजन करने वाली महिलाओं की समस्त मनोकामना पूर्णहोती है। उनके घर में सुख-समृद्धि आती है। ब्रत रखने वाली महिलाओं ने बुधवार को पूजन की तैयारी की। श्रृंगार के सामान, सूत, फल, हाथ का पंखा आदि की खरीदारी की। इससे बाजार में चहल – पहल बनी रही। आज गुरुवार की सुबह गंगा अथवा संगम के पवित्र जल में स्नान करने के बाद वट सावित्री व्रत का पूजन कर ही है।