प्रयागराज। अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी के अवसर पर UPMSRA प्रयागराज इकाई ने उप श्रमायुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करके स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, 4 श्रम संहिताओं को रद्द करने, विक्री संवर्धन कर्मचारी अधिनियम 1976 सहित मौजूदा श्रम कानूनों को जारी रखने, सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों की निश्चित अवधि रोजगार (Fixed Term Employment), पर नियुक्त की ना देने, सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों की कोई छटनी, स्थानांतरण आदि न करने, दवा पर जीएसटी हटाने, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के माध्यम से निगरानी, ट्रैकिंग और गोपनीयता में घुसपैठ को रोकने समेत
अपनी 25 सूत्रीय मांगों के साथ मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उप श्रमायुक्त के माध्यम भेजा गया।
इसी दौरान CITU एवं संयुक्त ट्रेड यूनियन के प्रदर्शन में UPMSRA के साथी शामिल हुए। सभा को UPMSRA के प्रदेश उपाध्यक्ष समीर भट्टाचार्य, मोहन सिंह, इकाई अध्यक्ष जसमीत सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, आदि ने संबोधित किया।
प्रदर्शन में मोहन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष समीर भट्टाचार्य , जसमीत सिंह, बृजेश, प्रवीण, शरद पाल, राजीव शुक्ला, संतोष यादव, आनंद सिंह समेत भारी संख्या में UPMSRA से जुड़े दवा प्रतिनिधि शामिल हुए।