ब्यूरो चीफ सुरेश भाटी की रिपोर्ट
बुलंदशहर। जिला कारागार बुलन्दशहर में करवा चौथ का त्यौहार पूर्ण विधि विधान के साथ परम्परागत रूप से मनाया गया। करवा चौथ की पूर्व तैयारियों के निहित स्वयं सेवी संस्था एवं कारागार प्रशासन द्वारा समस्त महिला बंदियों को साडियॉ/लेडीज सूट, श्रृंगार एवं पूजा का सामान उपलब्ध करा दिया गया था तथा महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को भी रेडीमेट कपडे उपलब्ध कराये गये थे।








करवा चौथ के पर्व पर समस्त महिला बंदियों द्वारा हाथों में मेंहदी लगाकर तथा श्रृंगार से सुशोभित होकर करवा माता की पूजा अर्चना, आरती कर कथा सुनी गई। कारागार प्रशासन द्वारा सायंकाल में कारागार में निरूद्ध बंदी पति-पत्नियों की मुलाकात करवाई गई। मुलाकात करने के उपरांत महिलाओं द्वारा चन्द्रमा के दर्शन कर अर्घ्य देकर व्रत पूरा कर जल तथा भोजन ग्रहण किया गया।





इस अवसर पर महिला अहाते में कुल 38 महिलाओं द्वारा करवा चौथ का व्रत रखा गया जिनमें से 02 मुस्लिम महिलाओं ने भी पूर्ण विधान के साथ पूजा अर्चना कर सायंकाल तक भूखी, प्यासी रहकर व्रत को पूर्ण किया। कारागार के अधिकारियों/महिला कार्मिकों द्वारा करवा चौथ के कार्यक्रम के संचालन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
