भगवान शालिग्राम और तुलसी विवाह की भव्य बारात शोभायात्रा निकली।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

आज से गूंजेगी मंगल शहनाई

प्रयागराज। भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह समारोह धूमधाम से मनाया गया भगवान आनन्द बिहारी जी महाराज के राधाकृष्ण मंदिर, शाहगंज से भगवान शालिग्राम और तुलसी विवाह की भव्य बारात शोभायात्रा निकाली गई।

यह शोभायात्रा मंदिर परिसर से साय काल, प्रारंभ होकर इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, जानसेनगंज, हीवेट रोड, चमेली बाई धर्मशाला, जीरो रोड, घंटाघर, फल मंडी, कोतवाली, ठठेरी बाजार, और सब्जी मंडी होते हुए मंदिर पर समाप्त हुई।

शोभायात्रा में सैकड़ों भक्तगण शामिल हुए और विवाहोत्सव में भाग लिया। भगवान जी को रथ पर, विराजमान करके शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा में डी.जे., भांगड़ा, घोड़े, बैंड बाजा, रोड लाइट्स, और ध्वज पताका जैसे आकर्षण शोभा यात्रा में शामिल थे।

इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर भक्तगण भगवान शालिग्राम और तुलसी के विवाह के साक्षी बनें और भक्ति भाव से सराबोर हुए बारात में पंडित दिगंबर नाथ त्रिपाठी कृष्णानंद त्रिपाठी संयोजक भरत कनौजिया गौरी शंकर वर्मा अनूप कुमार साहू अनूप केशरवानी शरद राठौर पंकज शुक्ला संतोष उपाध्याय नीरज साहू शेखर शेखर अस्थान सूरज केसरवानी अजय चौरसिया शेरू पन्नी, शगुन भैया मोहम्मद आमिर सुशांत केसरवानी पार्षद नेम यादव, संजय कुशवाहा सोनू रावत आदि भक्त शामिल हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद थी एसीपी मनोज कुमार सिंह स्वयं व्यवस्था संभाले हुए थे। आयोजन समिति के प्रमुख पं. दिगम्बर प्रसाद त्रिपाठी ने विस्तृत जानकारी दी।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai