महाकुंभ में एनडीआरएफ ने बचाई युवक की जान।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

 प्रयागराज। महाकुंभ मेला अपनी दिव्यता और भव्यता के लिए इस समय देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी रहने वाले भारतीयों को के बीच आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है तथा अपनी प्राचीन धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों से सभी को परिचित कराने का कार्य भी कर रहा है। संगम तथा उसके आस पास के सभी स्नान घाटों पर स्नानार्थियों की बढ़ती हुई संख्या इसका प्रमाण है। स्नान घाटों पर इन श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या की सुरक्षा की जिम्मेदारी एनडीआरएफ की टीमों ने मनोज कुमार शर्मा उप महानिरीक्षक के दिशा निर्देश में उठाया हुआ है। स्नान के समय किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर एनडीआरएफ की टीमें अविलंब राहत और बचाव का कार्य निरंतर कर रही है।

आज दोपहर संगम नोज पर दिल्ली से आए हुए 30 वर्षीय श्रद्धालु भविष्य मित्तल पवित्र जल में स्नान करते ही हाइपोथर्मिया के लक्षणों से ग्रसित हो गए तथा उनकी तबियत बिगड़ने लगीं| इसकी जानकारी मिलते ही घाट पर तैनात एनडीआरएफ की मेडिकल टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पीड़ित को अति आवश्यक प्राथमिक उपचार प्रदान किया जिससे पीड़ित को राहत मिली इसके बाद टीम ने एम्बुलेंस बुला कर पीड़ित व्यक्ति को उन्नत उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया।

उल्लेखनीय हैं कि एनडीआरएफ की मेडिकल टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक सैकड़ों श्रद्धालुओं के जीवन की रक्षा की हैं।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai