किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए, जुबा पे राधा राधा- राधा नाम हो जाए पर झूमे श्रोता।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। दूधिया रौशनी से नहाया हुआ कलाग्राम का मंच और खचाखच भरा दर्शक दीर्घा प्रसिद्ध गायक आदित्य सारस्वत को सुनने के लिए आतुर दिखायी दिए। मंच पर पहुंचते ही श्रोताओं ने उनका तालिओं के गड़गड़ाहट से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने एक से बढ़कर भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को आनंदित किया। देर रात तक श्रोता सारस्वत को सुनने के लिए अपनी कुर्सियों पर डटे रहे। अवसर महाकुंभ जैसे आयोजन का हो तो बात ही निराली हो जाती है। मंगलवार को संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कलाग्राम में आयोजित सांस्कृतिक कुंभ के तहत नृत्य, संगीत की जुगलबंदी पर दर्शक थिरकते नजर आये।

आदित्य ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत हे राम, हे राम जग में साचो तेरो नाम से की। उसके बाद मंगल भवन अमंगल हारी राम सिया राम, मोरा मन दर्पण कहलाए, माई तेरी चुनरिया लहराई, किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए, जुबा पे राधा राधा- राधा नाम हो जाए तथा रघुपति राघव राजा राम जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर पूरे मंच को राममय कर दिया। लोकनृत्यों की कड़ी में ढोल, नरसिंघा और बांसुरी जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर चूड़ीदार पायजामा और ऊनी टोपी पहने हिमाचल प्रदेश से आए कलाकारों ने गद्दी नाटी लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर गद्दी जनजाति के लोगों की कला और जीवनशैली को प्रदर्शित किया। इसके बाद मथुरा के कलाकारों द्वारा बृज के नृत्य की प्रस्तुति दी गई। असम के कलाकारों ने बिहू नृत्य, हरियाणा के कलाकारों ने फाग नृत्य, हिमाचल प्रदेश के कलाकारों ने सिरमौरी नाटी नृत्य, पंजाब के कलाकारों ने झूमर नृत्य के माध्यम से ग्रामीण जीवन, प्रेम, और प्रकृति के प्रति सम्मान को दर्शकों को दिखाया। बुधवार को प्रतिभा सिंह बघेल अपनी प्रस्तुति देने कलाग्राम में आएगीं।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai